West Bengal News: प्रथम वर्ष के छात्र से ‘विवाह’ को लेकर विवाद के बाद महिला प्रोफेसर की इस्तीफे की पेशकश
Press Trust of India | February 5, 2025 | 08:36 AM IST | 2 mins read
वायरल विडियो में ‘एपलाइड साइकोलॉजी’ विभाग की प्रोफेसर को कक्षा में बंगाली रीति-रिवाज से प्रथम वर्ष के छात्र से शादी करते हुए देखा गया।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय की एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने में असमर्थता का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया। महिला प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है, जिसमें वह एक कक्षा के अंदर एक छात्र से "शादी" करती दिखाई दे रही हैं।
सरकारी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएकेएयूटी) में ‘एपलाइड साइकोलॉजी’ विभाग की प्रोफेसर को कक्षा में बंगाली रीति-रिवाज से अपने प्रथम वर्ष के छात्र से शादी करते हुए देखा गया। इस वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया।
एमएकेएयूटी के रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने बताया कि प्रोफेसर ने उन्हें एक ई-मेल भेजा है, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण विश्वविद्यालय से जुड़े रहने में असमर्थता जताई है।
West Bengal News: प्रोफेसर ने 1 फरवरी को ईमेल भेजा
रजिस्ट्रार लाहिड़ी ने बताया कि विवाद के बाद महिला प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने को कहा गया था। प्रोफेसर ने 1 फरवरी को ईमेल भेजा था, जिस पर अभी काम चल रहा है। लाहिड़ी ने कहा, "हम सही समय पर अपना फैसला बताएंगे।"
बता दें कि वीडियो में प्रोफेसर दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। इसे एमएकेएयूटी के हरिंगहाटा कैंपस के क्लासरूम में बनाया गया। प्रोफेसर ने दावा किया कि यह 'साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट' था, जिसे छात्रों और यूनिवर्सिटी की सहमति से मंचित किया गया।
Also read LPU Vice Chancellor: प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह संधू लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति नियुक्त
सहकर्मी पर वीडियो लीक करने का आरोप
प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि एक सहकर्मी ने उन्हें बदनाम करने और उनका करियर बर्बाद करने के लिए नाटक का वीडियो लीक किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
महिला प्रोफेसर को 29 जनवरी को छुट्टी पर जाने को कहा गया था। विश्वविद्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें सभी महिला संकाय सदस्य शामिल थीं।
अधिकारी ने बताया कि समिति ने अपने निष्कर्षों में प्रोफेसर के इस दावे को खारिज कर दिया कि वीडियो दस्तावेजीकरण के लिए ‘साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट’ का हिस्सा था। इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रोफेसर से संपर्क नहीं किया जा सका।
अगली खबर
]IIM Sambalpur ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम में की एआई की शुरुआत, ब्रेकआउट लर्निंग के साथ समझौता
संस्थान ने प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके भारत में प्रबंधन शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए ब्रेकआउट लर्निंग इंक के साथ साझेदारी की है। आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल ने कहा कि यह साझेदारी भारतीय प्रबंधन शिक्षा में बड़ा बदलाव लाएगी।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज