WAVES 2025: ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के विश्वविद्यालय नवी मुंबई में स्थापित कर रहे हैं अपने परिसर - सीएम फडणवीस

Press Trust of India | May 2, 2025 | 04:44 PM IST | 2 mins read

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत प्रत्येक परिसर में 1,500-1,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो विश्वविद्यालयों ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू साइन किया। (स्त्रोत- महाराष्ट सीएमओ एक्स हैंडल)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई में अपने परिसर स्थापित करेंगे। इसके लिए दोनों विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न - आस्ट्रेलिया और यॉर्क विश्वविद्यालय - यूके) ने शुक्रवार (2 मई, 2025) को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘विश्व श्रव्य, दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) में संवाददाताओं को बताया कि इन परियोजनाओं के तहत प्रत्येक परिसर में 1,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। ये परिसर नवी मुंबई में महाराष्ट्र के शहर और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा बनाए जा रहे शिक्षा के केंद्र ‘एजुसिटी’ में स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘एजुसिटी’ में विश्व की शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल 10 से 12 विश्वविद्यालयों के परिसर होंगे। ‘एजुसिटी’ में परिसर स्थापित करने के लिए तीन और विश्वविद्यालयों के साथ भी बातचीत पूरी हो गई है, साथ ही पांच अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत जारी है।

Also read वेरांडा रेस ने बीएफएसआई में आईआईटी इंदौर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए एनईएमआई के साथ एमओयू साइन किया

फडणवीस ने ‘निफ्टी वेव्स सूचकांक’ शुरू करने के लिए एनएसई की सराहना की, जो एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स) क्षेत्र की 43 मीडिया और मनोरंजन कंपनियों को ट्रैक करता है। उन्होंने कहा कि इस कदम से इस क्षेत्र में वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

आधिकारिक एक्स हैंडल @CMOMaharashtra के अनुसार, “महाराष्ट्र सरकार (CIDCO) और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, यॉर्क विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष चार्ली जेफरी तथा एरुडिटस के सीईओ अश्विन दमेरा ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत कुल 1500 करोड़ रुपए का इंवेसमेंट किया जाएगा।”

एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि, “महाराष्ट्र सरकार (सिडको) और यॉर्क विश्वविद्यालय (CIDCO) के साथ समझौता ज्ञापन पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, यॉर्क विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष चार्ली जेफरी तथा एरुडिटस के सीईओ अश्विन दमेरा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत भी कुल 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।”

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]