VIT Bhopal News: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में हंगामा; छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, प्रशासन ने छुट्टी घोषित की
Santosh Kumar | November 26, 2025 | 11:05 AM IST | 2 mins read
वीआईटी प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने सिक्योरिटी की वजह से बुधवार को कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी कैंपस मंगलवार रात हिंसक विरोध प्रदर्शन का सेंटर बन गया, गुस्साए स्टूडेंट्स ने कैंपस में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। यह घटना स्टूडेंट्स के रात भर के बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद पीलिया फैलने के आरोपों के बीच हुई। इंदौर-भोपाल हाईवे पर मौजूद कैंपस में सैकड़ों स्टूडेंट्स जमा हो गए और एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कैंपस में तोड़फोड़ की।
हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बड़ी संख्या में फोर्स बुलानी पड़ी। वीआईटी प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जिला प्रशासन ने सिक्योरिटी की वजह से बुधवार को कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी है।
कैंपस में पीलिया के कई मामले सामने आए
विरोध प्रदर्शन आधी रात के आस-पास शुरू हुआ, जब स्टूडेंट्स ने कैंपस के अंदर और बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। चश्मदीदों के मुताबिक, आगजनी में कुछ गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कुछ को भारी नुकसान हुआ।
स्टूडेंट्स का कहना है कि कैंपस में पीलिया के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन ने हेल्थ सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि इस घटना में चांसलर के बंगले पर हमला किया गया था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कैंपस में पीलिया से 3 स्टूडेंट्स की मौत
कैंपस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया और आग बुझाने में मदद की। सीहोर के पुलिस सुपरिटेंडेंट ने कहा कि स्थिति अब कंट्रोल में है, लेकिन जांच चल रही है।
वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि कैंपस में लंबे समय से बेसिक सुविधाओं की कमी है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में आग की लपटें और भागते हुए स्टूडेंट दिख रहे हैं।
स्टूडेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने खराब साफ-सफाई और खाने की खराब क्वालिटी के बारे में बार-बार की गई शिकायतों को नजरअंदाज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंपस में पीलिया से कम से कम तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है।
अगली खबर
]Surya Kant New CJI: जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर ली शपथ, 15 माह का कार्यकाल
न्यायमूर्ति गवई रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत को 30 अक्टूबर को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया और वह लगभग 15 महीने तक इस पद पर रहेंगे। वह 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की उम्र होने पर यह पद छोड़ देंगे।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट