DU CES Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉम्पिटेंस एन्हांसमेंट स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किए
सीईएस 2025-26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय विभागों और कॉलेजों द्वारा पेपरों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार https://ces.du.ac.in/index.php/site/login लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | July 29, 2025 | 03:26 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) ने कॉम्पिटेंस एन्हांसमेंट स्कीम (CES) के तहत शैक्षणिक सत्र जुलाई-दिसंबर 2025 में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत इच्छुक व्यक्ति विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के पेपरों में अपनी सक्षमता संवर्धन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुसार, सीईएस का उद्देश्य किसी भी आयु के शिक्षार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत मौजूदा पाठ्यक्रमों के नियमित छात्रों के साथ नामांकन और अध्ययन करने का अवसर प्रदान करना है।
इस योजना का उद्देश्य उद्यमियों के व्यवसायिक कौशल को बढ़ाना, प्रबंधकीय कौशल में सुधार करना, शैक्षिक सपनों को पूरा करना, वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाना, कारीगर कौशल को उन्नत करना, विद्यार्थियों के साथ सीखने के माध्यम से आत्मविश्वास का निर्माण करना, विश्वविद्यालय के संसाधनों का उपयोग करना, विद्यार्थी गतिशीलता को बढ़ावा देना और समाज के अनुकूलन के लिए व्यावसायिक आवश्यकताओं के सक्षम बनाना है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो किसी मौजूदा पेपर के लिए निर्दिष्ट न्यूनतम पात्रता मानदंड और पूर्व-आवश्यकताएं, यदि कोई हों, को पूरा करता है, वो उसके लिए पंजीकरण कर सकता है। किसी भी पेपर में प्रवेश के लिए चयन संबंधित विभागों और कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
Also read DU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 आवंटन रिजल्ट admission.uod.ac.in पर जारी
आगे कहा गया कि, किसी पाठ्यक्रम में सीईएस के तहत सीटों को अतिरिक्त माना जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग (आईएलएलएल) इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल संस्थान है।
इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के निदेशक प्रो संजय रॉय ने बताया कि विभागों और कॉलेजों द्वारा उपलब्ध पेपरों की सूची, पात्रता मानदंड, पंजीकरण और शुल्क संरचना आदि के बारे में विवरण के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल (www.admission.uod.du.ac.in) के साथ-साथ विश्वविद्यालय के नोडल समन्वय संस्थान यानी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग (www.illl.du.ac.in) की वेबसाइट पर सीईएस ई-ब्रोशर देख सकते हैं।
सीईएस 2025-26 के अंतर्गत विश्वविद्यालय विभागों और कॉलेजों द्वारा पेपरों के लिए आवेदन करने हेतु, संभावित उम्मीदवार https://ces.du.ac.in/index.php/site/login लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग को ces@illl.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। सीईएस 2025 के लिए प्रवेश 29 जुलाई से शुरू होगा और सत्र की शुरुआत 1 अगस्त, 2025 से होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक