DU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 आवंटन रिजल्ट admission.uod.ac.in पर जारी

Saurabh Pandey | July 28, 2025 | 05:16 PM IST | 1 min read

डीयू सीएसएएस यूजी 2025 राउंड 2 कट ऑफ जारी हो चुकी है, उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर लॉगिन करके अपने चयनित यूजी कोर्स और डीयू कॉलेज के लिए सीयूईटी कटऑफ स्कोर और सीयूईटी कटऑफ रैंक की जांच कर सकते हैं।

ऑप्ट-आउट विंडो 1 अगस्त तक खुली रहेगी, जिससे छात्रों को यदि वे चाहें तो तीन वर्षों में स्नातक करने का विकल्प मिलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
ऑप्ट-आउट विंडो 1 अगस्त तक खुली रहेगी, जिससे छात्रों को यदि वे चाहें तो तीन वर्षों में स्नातक करने का विकल्प मिलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए दूसरी आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड में डीयू यूजी प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर दूसरी आवंटन सूची देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने पहले ही दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को 24 जुलाई (शाम 5 बजे) और 25 जुलाई (शाम 4:59 बजे) के बीच अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति दी गई थी।

DU UG Admission 2025: सीटें स्वीकारने की तिथि

दूसरी सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद, चुने गए उम्मीदवारों को 28 जुलाई की शाम 5 बजे से 30 जुलाई की शाम 4:59 बजे के बीच अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी।

DU UG Admission 2025: ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन

कॉलेज 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त (शाम 4:59 बजे) है। यदि कोई रिक्त सीटें उपलब्ध हों, तो विश्वविद्यालय अन्य राउंड्स की घोषणा कर सकता है।

DU UG Admission 2025: सीयूईटी यूजी अंकों के आधार पर एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश को छोड़कर।

Also read DU UG Vacant Seats 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 एडमिशन के लिए रिक्त सीटें admission.uod.ac.in पर जारी

DU UG Admission 2025: सीट आवंटन लिस्ट विवरण

  • आवेदक का विवरण
  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का नाम
  • कॉलेज का नाम
  • वरीयता संख्या
  • पात्र श्रेणी
  • आवंटन स्थिति
  • उम्मीदवार की रैंक
  • कट ऑफ रैंक
  • उम्मीदवार का स्कोर
  • कट ऑफ स्कोर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications