Saurabh Pandey | July 28, 2025 | 05:16 PM IST | 1 min read
डीयू सीएसएएस यूजी 2025 राउंड 2 कट ऑफ जारी हो चुकी है, उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर लॉगिन करके अपने चयनित यूजी कोर्स और डीयू कॉलेज के लिए सीयूईटी कटऑफ स्कोर और सीयूईटी कटऑफ रैंक की जांच कर सकते हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए दूसरी आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड में डीयू यूजी प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर दूसरी आवंटन सूची देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने पहले ही दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को 24 जुलाई (शाम 5 बजे) और 25 जुलाई (शाम 4:59 बजे) के बीच अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति दी गई थी।
दूसरी सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद, चुने गए उम्मीदवारों को 28 जुलाई की शाम 5 बजे से 30 जुलाई की शाम 4:59 बजे के बीच अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी।
कॉलेज 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त (शाम 4:59 बजे) है। यदि कोई रिक्त सीटें उपलब्ध हों, तो विश्वविद्यालय अन्य राउंड्स की घोषणा कर सकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश को छोड़कर।
पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार की। इस साल विश्वविद्यालय ने 69 कॉलेज और 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित की हैं।
Santosh Kumar