DU UG Admission 2025: डीयू में पहले चरण में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला

Santosh Kumar | July 22, 2025 | 07:43 AM IST | 1 min read

कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन 22 जुलाई तक जारी रहेगा तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है।

21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश के लिए पहले चरण में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट आवंटित की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार (22 जुलाई) शाम को आधिकारिक आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी गई।

पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार की। इस साल विश्वविद्यालय ने 69 कॉलेज और 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित की हैं।

भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले वर्षों के पैटर्न और आवश्यकता के आधार पर 93 हजार से अधिक सीट का आवंटन किया गया है, क्योंकि कई छात्र एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपनी सीट बदलते रहते हैं।’’

कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन 22 जुलाई तक जारी रहेगा तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है। अगले चरण के लिए, रिक्त सीटों की सूची 24 जुलाई को शाम 5 बजे उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।

Also readIGNOU PhD Admission 2025: इग्नू पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू; पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

राउंड 2 सीट आवंटन सूची 28 जुलाई को

उसी दिन से, उम्मीदवारों को अपनी वरीयताएं पुनः क्रमित करने का अवसर भी मिलेगा, जो 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद, दूसरे दौर की सीट आवंटन सूची 28 जुलाई, 2025 शाम 5 बजे जारी की जाएगी।

आवंटित सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2025 शाम 4:59 बजे है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं।

इनपुट्स-पीटीआई

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications