Abhay Pratap Singh | September 29, 2025 | 08:18 AM IST | 2 mins read
एआईबीई 2025 में उत्तीर्ण अंक सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत है, जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणियों के लिए 40% है।
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 29 सितंबर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 (AIBE 20) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक एआईबीई 20 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक के पास तीन वर्षीय या पांच वर्षीय एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। बिना किसी बैकलॉग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी एआईबीई 20 में शामिल होने के पात्र हैं। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,560 रुपए है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,560 रुपए निर्धारित की गई है।
एआईबीई 20 नोटिफिकेशन के अनुसार, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने की अनुमति होगी। एडमिट कार्ड 15 नवंबर को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एआईबीई 20 परीक्षा 30 नवंबर को देश भर के निर्धारित केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
अखिल भारतीय बार परीक्षा 20 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी। एआईबीई 20 परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, ऊर्दू सहित 11 भाषाओं में कराई जाएगी।
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए एआईबीई 2025 उत्तीर्ण अंक 45 प्रतिशत है, जबकि एससी, एसटी और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह केवल 40 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के लिए एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एआईबीई एग्जाम 2025 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं: