MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीट अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को

Abhay Pratap Singh | September 29, 2025 | 07:21 AM IST | 2 mins read

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के अनुसार, राउंड 3 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 2025 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 2025 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा 29 सितंबर से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 की पंजीकरण प्रक्रिया एआईक्यू सीटों के लिए शुरू की जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। विकल्प भरने की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। भरे गए विकल्पों के आधार पर नीट यूजी सीट अलॉटमेंट 2025 की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। आवंटित कॉलेजों में दस्तावेजों के साथ 9 से 17 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 पंजीकरण शुल्क के अनुसार, 15% एआईक्यू और केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपए तथा एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपए (नॉन-रिफंडेबल) देना होगा। डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5,000 रुपए है।

सुरक्षा राशि के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 15% AIQ/ केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए वापसी योग्य 10,000 रुपए तथा रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 5,000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए सभी श्रेणी के कैंडिडेट को वापसी योग्य 2,00,000 रुपए जमा करना होगा।

Also readMCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी, 29 सितंबर से करें पंजीकरण

एमएससी के अनुसार, राउंड 1 या 2 में पंजीकरण कराने वाले जिन कैंडिडेट को कोई सीट आवंटित नहीं हुई, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले या दूसरे राउंड में पूर्ण शुल्क भुगतान के साथ पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें नए सिरे से आवेदन जमा करना होगा।

नोटिस में आगे कहा गया कि, जिन छात्रों ने ने त्यागपत्र दे दिया है तथा राउंड 1 या 2 में रिपोर्ट नहीं किए हैं, उन्हें पूर्ण शुल्क भुगतान के साथ नए विकल्प भरने होंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाता है।

NEET UG counselling 2025 Round 3: पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘यूजी मेडिकल काउंसलिंग’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘NEET Counselling 2025 Round 3 Registration' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications