UP News: मेरठ में फर्जी सर्टिफिकेट से MBBS में दाखिला, डॉक्टर बनने के लिए 20 छात्र बने बौद्ध

मेरठ में पहले चरण की काउंसलिंग के दौरान अल्पसंख्यक कोटे की 22 सीटों में से 20 सीटों पर छात्रों ने फर्जी बौद्ध प्रमाण पत्र से दाखिला लिया।

चिकित्सा शिक्षा विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)चिकित्सा शिक्षा विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 14, 2024 | 04:33 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में बड़ा खबर सामने आई है। यहां 20 छात्रों ने बौद्ध धर्म के फर्जी प्रमाण पत्र जमा करके अल्पसंख्यक कोटे के तहत एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश भर के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल, यूपी के अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में अल्पसंख्यक कोटे के तहत सीटें आरक्षित हैं। मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में पहले चरण की काउंसलिंग के दौरान अल्पसंख्यक कोटे की 22 सीटें थीं। इनमें से 20 सीटों पर छात्रों ने बौद्ध धर्म के फर्जी प्रमाण पत्र जमा करके एडमिशन लिया।

Background wave

चिकित्सा शिक्षा विभाग को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। मेरठ के इस मामले के बाद प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसलिंग में हुए दाखिलों की जांच शुरू कर दी गई है।

Also readमदरसों में व्यापक शिक्षा की कमी, गैर-मुस्लिमों को इस्लामी तालीम, NCPCR का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह का कहना है कि जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

यह मामला एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को उजागर करता है। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के 5 नए मेडिकल कॉलेजों (गोंडा, कौशांबी, चंदौली, लखीमपुर खीरी और औरैया) में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दी है।

इसके अलावा, कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है, जिससे 600 नई एमबीबीएस सीटें सृजित हुई हैं। अब शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य में कुल 11,200 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें से 5,150 सरकारी और 6,050 निजी कॉलेजों में हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications