SWAYAM January 2025 Result: स्वयं जनवरी सत्र के हाइब्रिड मोड परीक्षा परिणाम exams.nta.ac.in/swayam पर जारी

Santosh Kumar | July 26, 2025 | 05:47 PM IST | 1 min read

कुल 65 पेपर के लिए हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 2,226 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 1,864 परीक्षा में शामिल हुए।

स्वयं जनवरी 2025 परीक्षा 17, 18, 24, 25 और 31 मई 2025 को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
स्वयं जनवरी 2025 परीक्षा 17, 18, 24, 25 और 31 मई 2025 को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्वयं जनवरी 2025 सत्र की हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर आधारित और पेन-पेपर) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर स्वयं जनवरी सत्र 2025 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 17, 18, 24, 25 और 31 मई 2025 को आयोजित की गई।

एनटीए ने 27 जून को उन 524 पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किए थे जिनकी परीक्षाएं सीबीटी मोड में आयोजित की गई। इसके अलावा, हाइब्रिड मोड (सीबीटी + पेपर पेन) से आयोजित 65 पाठ्यक्रमों के परिणाम अब जारी किए गए हैं।

SWAYAM January Result: 1,864 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए

कुल 65 पेपर के लिए हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 2,226 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 1,864 परीक्षा में शामिल हुए। अंतिम स्कोर कार्ड और प्रमाणपत्र संबंधित राष्ट्रीय समन्वयक द्वारा जारी किए जाएंगे।

स्वयं के अंतर्गत पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं देश भर के 227 शहरों के 310 केंद्रों पर 10 सत्रों में आयोजित की गईं। 589 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गईं। भाषा के प्रश्नपत्र को छोड़कर, परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी था।

Also readSWAYAM January 2025 Result: स्वयं जनवरी सत्र सीबीटी परिणाम exams.nta.ac.in/swayam पर जारी, जानें आंकड़े

SWAYAM January 2025 Result: कैसे करें चेक?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से स्वयं जनवरी सत्र हाइब्रिड परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं–

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर जाएं।
  • होमपेज पर स्वयं जनवरी 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
  • स्वयं जनवरी सत्र हाइब्रिड परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

यदि किसी भी उम्मीदवार को स्वयं जनवरी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती है तो किसी भी जानकारी के लिए swayam@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या एनटीए हेल्पडेस्क नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications