UKPSC PCS Result 2025: उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट psc.uk.gov.in पर जारी, कटऑफ अंक

Saurabh Pandey | October 8, 2025 | 08:05 PM IST | 1 min read

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस रिजल्ट के साथ-साथ पदवार कट ऑफ मार्क्स, फाइनल उत्तर-कुंजी एवं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिए हैं।

यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम अपना रिजल्ट चेककर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस रिजल्ट के साथ-साथ पदवार कट ऑफ मार्क्स, फाइनल उत्तर-कुंजी एवं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जारी कर दिए हैं।

UKPSC PCS Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

श्रेणी / उप-श्रेणी
कट-ऑफ अंक
अनारक्षित (UR)
92.8468
अनारक्षित / UF
88.7087
अनारक्षित / UKRA
74.2265
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
92.0712
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
92.8470
अनुसूचित जाति (SC)
87.9330
अनुसूचित जाति / UF
83.7955
अनुसूचित जनजाति (ST)
90.2610

UKPSC PCS 2025: मुख्य परीक्षा शुल्क विवरण

उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर लिंक खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित किए जाएंगे।

UKPSC PCS 2025: यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा तिथि

यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 6 से 9 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जाना निर्धारित है।

Also read BTSC Vacancy 2025: बिहार में वर्क इंस्पेक्टर, डेंटल हाइजिनिस्ट और हॉस्टल मैनेजर के 1907 पदों पर निकली भर्ती

UKPSC PCS 2025: चयन प्रक्रिया

यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और साक्षात्कार (Interview) शामिल होता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications