Indian Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर सीईई रिजल्ट घोषित, joinindianarmy.nic.in पर करें चेक

Santosh Kumar | July 26, 2025 | 03:21 PM IST | 1 min read

भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे।

भारतीय सेना अग्निवीर कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
भारतीय सेना अग्निवीर कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से भारतीय सेना अग्निवीर रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, ट्रेड्समैन, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

भारतीय सेना अग्निवीर कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, ओडिया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया शामिल हैं।

भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे। अग्निवीर भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षा शामिल है।

Join Indian Army Result 2025: कुल रिक्तियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्निवीर सीईई 2025 परीक्षा के लिए 13 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। भारतीय सेना अग्निवीर सीईई 2025 भर्ती अभियान के जरिए लगभग 25,000 रिक्तियों को भरेगी।

अग्निपथ सेना भर्ती, भारतीय सेना में 4 वर्षों की अवधि के लिए सैनिकों की भर्ती हेतु एक चयन प्रक्रिया है। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। युवा उम्मीदवारों की भर्ती हेतु अग्निपथ योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई।

Also read UPSC CAPF Admit Card 2025: यूपीएससी सीएपीएफ एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी, 3 अगस्त को 2 शिफ्ट में एग्जाम

Indian Army Agniveer Result 2025: कैसे करें चेक?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, "JCO/OR/Agniveer Enrollment" के अंतर्गत "CEE Results" पर क्लिक करें।
  • एक नया लिंक खुलेगा।
  • नए पेज पर सीरियल नंबर, ज़ेडआरओ और एआरओ, विषय और डाउनलोड विकल्प जैसे विवरण दिखाई देंगे।
  • उम्मीदवार परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को सेव कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications