SAU Admission 2024: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 4 नए प्रोग्राम शामिल
Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 09:47 PM IST | 2 mins read
दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर साइंस विभाग में बीटेक, Dual Degree (बीटेक + एमटेक), एमटेक एंड इंटीग्रेटेड एमएससी + एमटेक जैसे नए प्रोग्राम शुरू करेगा।
नई दिल्ली: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बैचलर, मास्टर, इंटीग्रेटेड मास्टर, एमटेक और पीएचडी सहित अन्य प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.sau.int पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो केके अग्रवाल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आज यानी 22 फरवरी को फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब में आयोजित समारोह में एडमिशन ब्रोशर जारी किया। विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर साइंस विभाग में बीटेक, Dual Degree (बीटेक + एमटेक), एमटेक एंड इंटीग्रेटेड एमएससी + एमटेक जैसे नए कार्यक्रम शुरू करेगा।
प्रस्तावित कार्यक्रमों में इकॉनमी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इंटरनेशनल रिलेशंस, लीगल स्टडीज, गणित और समाजशास्त्र को शामिल किया गया है। इन प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा 20 और 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय स्लॉट पर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
अधिकांश कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। हालांकि, बीटेक, एमटेक, इंटीग्रेटेड और पीएचडी सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के सीधे तरीकों में कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाती है। सीवी/ एसओपी/ अनुसंधान प्रस्तावों/ पत्रों के साथ जेईई, गेट और जेआरएफ सहित कुछ मानक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
विश्वविद्यालय योग्यता और योग्यता-सह-साधन के आधार पर एक निश्चित संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। छात्रों को विशेष रूप से निर्मित वीजा भी दिए जाते हैं। बता दें कि एसएयू में लगभग आधे छात्र भारत से हैं, जबकि दुनिया के अन्य क्षेत्रों के कुछ छात्रों को छोड़कर शेष छात्र सार्क देशों से हैं। गैर-सार्क देशों के अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बिना, शैक्षणिक योग्यता का विवरण देकर सीधे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगली खबर
]UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 3 लाख से अधिक छात्र रहे अनुपस्थित, जेल में बनाए गए 8 केंद्र
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैन्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट