UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 3 लाख से अधिक छात्र रहे अनुपस्थित, जेल में बनाए गए 8 केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली के पेपर में नकल करते पकड़े गए 7 परीक्षार्थियों और 1 केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 22, 2024 | 08:01 PM IST

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का आज यानी 22 फरवरी से आयोजन शुरू कर दिया गया है। बोर्ड एग्जाम के पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,33,541 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। वहीं, जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों के लिए 8 जेल केंद्रों में परीक्षा आयोजित कराई गई।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड द्वारा पहले दिन की परीक्षा वॉइस रिकॉर्डर व सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई।

प्रथम पाली में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा द्वितीय पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पहली पाली में सैन्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय का पेपर कराया गया।

Also readUP Board Exam 2024: यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश

हाईस्कूल की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गए, जिनमें 4 बालक व 1 बालिका शामिल है। वहीं, प्रथम पाली की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 7 परीक्षार्थियों और 1 केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताया गया कि बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में पंजीकृत 29,43,786 छात्रों में से 2,03,299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में पंजीकृत 24,67,715 विद्यार्थियों में से 1,30,242 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए।

राजधानी लखनऊ में स्थित विद्या समीक्षा केंद्र भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर एग्जाम सेंटर्स की मॉनिटरिंग कराई गई। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज और परिषद के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रश्नपत्र सुरक्षा के मद्देनजर कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाकर स्ट्रांग रूम और परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हुई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications