UP Board Exam 2024: यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार लगभग 55 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 22, 2024 | 07:36 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) आज यानी 22 फरवरी से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू करेगा। बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूपी प्रशासन परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लाइव मॉनिटरिंग, सीसीटीवी, और अन्य तरीकों का उपयोग कर रहा है।

इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में बोर्ड परीक्षा में लगभग 55 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें लगभग 29 लाख उम्मीदवार 10वीं कक्षा की परीक्षा में और 25 लाख उम्मीदवार 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 8265 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

UP Board Exam Guidelines: जरूरी दिशानिर्देश

  • परीक्षा के लिए जाते समय आवश्यक वस्तुएं जैसे एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे फोटो आईडी कार्ड, पेन, पेंसिल ले जाना न भूलें।
  • एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, समय और अन्य निर्देशों के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचें।
  • परीक्षा केंद्र पर अपने साथ किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, घड़ी, ब्लूटूथ आदि न ले जाएं।
  • परीक्षा केंद्र पर केवल वही चीजें ले जाएं जिनकी अनुमति है, जैसे परीक्षा सामग्री और फेल्ट बॉक्स आदि।
  • परीक्षा की शुरुआत में पेपर को ध्यान से पढ़ें और दिए गए निर्देशों को समझें।
  • परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी पर्यवेक्षक बाहरी होंगे और जिस विषय की परीक्षा हो रही है उस विषय के शिक्षकों को ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा।
  • प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो पर्यवेक्षक होंगे, जबकि 40 से अधिक छात्रों वाले परीक्षा कक्ष में तीन पर्यवेक्षक होंगे।
  • पर्यवेक्षकों को प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी।

Also readUP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 आज, पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या

UP Board 10th, 12th Exam : नकल विरोधी योजना

  • यूपी बोर्ड नकल विरोधी योजना के तहत यूपी बोर्ड परीक्षकों को बारकोड वाले आईडी कार्ड दिए जाएंगे। इसके चलते परीक्षा केंद्र के अंदर पर्यवेक्षक नहीं बदला जा सकेगा।
  • परीक्षा के सभी केंद्रों की निगरानी के लिए लखनऊ में एक बड़ा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम और 5 क्षेत्रीय केंद्र भी तैयार किए जाएंगे।
  • यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों पर कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. सभी प्रश्नपत्रों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की जाएंगी।
  • स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) का गठन किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर एलआईयू की पैनी नजर रहेगी। वहीं, एसटीएफ का काम नकल और उससे जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखना होगा।
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग एलआईयू और यूपी पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा। इससे यूपी बोर्ड पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications