UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल से शुरू, पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चलेगी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चलेगी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 21, 2024 | 09:27 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 पहले ही स्कूलों को जारी किया जा चुका है।

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी एक शॉर्ट नोटिस में कहा गया था कि 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड परीक्षार्थी सिर्फ अपने स्कूलों से ही प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें परीक्षार्थियों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन नए तरीके आजमा रहा है। इस बार परीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र जारी किया गया है।

UP Board 10th Exam Date परीक्षा कार्यक्रम

यूपीएमएसपी की तरफ से जारी डेट शीट के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। पहली पाली की परीक्षा जहां सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में जहां 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, वहीं इस बार UP Board Exam Date 2024 में 55,08,206 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इसके पीछे एक वजह उत्तर प्रदेश सरकार की नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी मानी जा रही है। इस बार कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए क्यूआर कोड, क्रमांक और लोगो भी प्रिंट कराया गया है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए प्रयागराज मुख्यालय और सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Board Exam 2024 Live Updates: बोर्ड एग्जाम 2024 डेट शीट, गाइडलाइन्स, जरुरी दिशा निर्देश, एडमिट कार्ड डाउनलोड

UP Board Exam 2024 परीक्षा गाइडलाइंस

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र और एक फोटो आईडी कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं।

प्रदेशभर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 465 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील रूप में चिन्हित किया गया है। बोर्ड की तरफ से सभी 8265 एग्जाम सेंटर्स के लगभग एक लाख 35 हजार परीक्षा कक्षों और परिसर में 2 लाख 90 हजार से अधिक वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मदद से परीक्षा अवधि की लाइव मॉनिटरिंग और वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।

Also read UP Board 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट हिंदी का पेपर कल, परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाएंगे ये टिप्स

यूपी बोर्ड ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए एंटी चीटिंग प्लान बनाया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) भी गठित की गई है। एलआईयू यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी करेगा। नकल माफिया और उससे जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने का काम एसटीएफ पर होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications