Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आज से शुरू, 6000 पदों पर ऐसे करें आवेदन

Saurabh Pandey | February 20, 2024 | 09:58 AM IST | 2 mins read

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इन रिक्तियों के लिए पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवार Haryana Police Constable Female Hight आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल महिला और पुरुष पदों भर्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। इसके मुताबिक पुलिस विभाग में 6000 पदों पर महिला और पुरुष कॉस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 तक है।

HSSC Constable Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत कुल 6000 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल (जीडी) के 5000 पद, जबकि महिला कॉस्टेबल (जीडी) के 1000 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2024 से की जाएगी।

HSSC Constable शैक्षणिक योग्यता

एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पढ़ाई की होनी चाहिए। उच्च शिक्षा वाले उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।

HSSC Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

एचएसएससी पुलिस भर्ती 2024 किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आयोग की तरफ से सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।

HSSC Constable परीक्षा पैटर्न

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। प्रश्नपत्र दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा। कॉन्स्टेबल पदों के लिए एक नॉलेज टेस्ट का लिखित पेपर ऑफलाइन होगा। इसमें गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में से एक का चयन करना होगा।

Haryana Police Constable Salary वेतन

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत चयनित महिला और पुरुष कॉन्स्टेबलों को लेवल 3 सेल 1 के मुताबिक 21,700 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications