Saurabh Pandey | February 19, 2024 | 10:52 AM IST | 2 mins read
एनबीईएमएस नीट एमडीएस 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से नीट एमडीएस 2024 पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 19 फरवरी को समाप्त हो रही है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर रात 11.55 बजे तक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीट एमडीएस आवेदन पत्र एडिट विंडो 22 से 25 फरवरी, 2024 तक खुलेगी।
नीट एमडीएस 2024 आवेदन पत्र में अपलोड की गई गलत फोटोग्राफ को सुधारने के लिए फाइनल संपादन विंडो 5 से 7 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान सही कर सकते हैं।
नीट एमडीएस 2024 प्रवेश परीक्षा 18 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। NEET MDS 2024 एडमिट कार्ड 13 मार्च से डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि नीट एमडीएस 2024 परीक्षा का परिणाम 18 अप्रैल, 2024 को जारी किया जाएगा।
नीट एमडीएस 2024 प्रवेश परीक्षा पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों 2500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
मास्टर इन डेंटल सर्जरी कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास किसी विश्वविद्यालय या संस्थान की तरफ से दी जाने वाली डेंटल सर्जरी में बैचलर की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए और राज्य डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए। मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक वर्ष का अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप होना चाहिए।
नीट एमडीएस 2024 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में होगी। इस परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 विकल्प दिए जाएंगे। परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए होगी। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।