झारखंड सीएचओ भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 17, 2024 | 05:36 PM IST
नई दिल्ली : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी, (JRHMS) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in या recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2024 तक है।
झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से 865 JRHMS CHO Recruitment 2024 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी की तरफ की NHM Jharkhand के तहत इस भर्ती के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए संविदा पर होगा। उम्मीदवारों का कार्यकाल उनकी परफॉर्मेंस और जरूरत के मुताबिक आगे बढ़ाया जा सकता है। कोई भी चयनित उम्मीदवार अपनी दावेदारी को नियमित करने का दावा नहीं कर सकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उन्हें झारखंड सरकार द्वारा कास्ट सर्टिफिकेट दिखाना होगा। दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।