बीएसईबी ने बीएसएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिस टेस्ट लिंक भी जारी किया है।
Saurabh Pandey | February 16, 2024 | 05:23 PM IST
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत पात्र उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट Results.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 24 फरवरी तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस टेस्ट लिंक भी जारी किया है। जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। BSSTET Admit Card 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
बीएसएसटीईटी परीक्षा 2024 23 और 24 परवरी को आयोजित की जाएगी। BSSTET Exam 2024 दो घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए होगा। परीक्षा प्रश्नपत्र राज्य के सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक के पाठ्यक्रम के मुताबिक तैयार किया गया है। इसमें 150 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
बीएसएसटीईटी पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं तक के स्पेशल स्कूल शिक्षकों की पात्रता के लिए होगा, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए पात्रता मानदंड होगा। जो भी अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक हैं, उन्हें दोनों ही पेपर पास करना होगा। बीएसईबी का लक्ष्य इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 7279 रिक्तियों को भरना है। इनमें 5534 भर्तियां कक्षा 1 से 5 के लिए प्रशिक्षित स्पेशल स्कूल शिक्षकों के लिए है, जबकि 1745 रिक्तियां कक्षा 6 से 8वीं के लिए हैं।