UP HJS Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 जिला जज पदों पर पंजीकरण की आगे बढ़ी डेट, नया नोटिफिकेशन

यूपी उच्च न्यायिक सेवा 2023 भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को टाल दिया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 16, 2024 | 03:50 PM IST

नई दिल्ली : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तरफ यूपी उच्च न्यायिक सेवा 2023 भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 15 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। पहले इस भर्ती की प्रक्रिया 15 फरवरी से 30 मार्च तक पूरी की जानी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा 2023 भर्ती परीक्षा के लिए अब आवेदन पत्र 15 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच भरे जाएंगे।

Allahabad High Court Vacancy 2024 आयुसीमा

यूपी उच्च न्यायिक सेवा भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरा 2024 के मुताबिक की जाएगी।

UP HJS Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

इलाहाबाद हाई कोर्ट जिला जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 1200 रुपये और पीएच, दिव्यांग (जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस) के लिए 750 रुपये, पीएच, दिव्यांग (एससी/ एसटी) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

यूपी उच्च न्यायिक सेवा 2023 जिला जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों के पास लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 7 वर्षों तक एक वकील के रूप में प्रैक्टिस की हो।

UPHJS Vacancy 2024 ऐसे करें आवेदन

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट allahadahighcourt.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • अब पेज पर यूपी उच्च न्यायिक सेवा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब इस पेज डाउनलोड कर लें।
  • इसकी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications