HPRCA Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | December 14, 2025 | 03:50 PM IST | 2 mins read

एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2025 से शुरू है और 16 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी।

एचपीआरसीए असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 करेक्शन विंडो आवेदन की अंतिम तिथि के तीन दिन बाद एक सप्ताह के लिए खुलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीआरसीए असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 करेक्शन विंडो आवेदन की अंतिम तिथि के तीन दिन बाद एक सप्ताह के लिए खुलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने विज्ञापन संख्या 07/2025 के अंतर्गत असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। केवल महिला कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर एचपीआरसीएस असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2025 से शुरू है और 16 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

एचपीआरसीएस असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों में बीएससी नर्सिंग या जीएनएम किया हो। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Also readBTSC Staff Nurse Result 2025: बिहार स्टाफ नर्स रिजल्ट btsc.bihar.gov.in पर जारी, मेरिट लिस्ट, चयन प्रक्रिया

एचपीआरसीए सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, नर्सिंग योग्यता प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं कक्षा की मार्कशीट, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाण पत्र (एचपी उम्मीदवारों के लिए) की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 312 असिस्टेंट स्टाफ नर्स के पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)/ रिटन स्क्रीनिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण चरण शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

HP Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर hprca.hp.gov.in/login जाएं।
  • आवश्यक विवरण की सहायता से पंजीकरण करें और फिर लॉगिन करें।
  • “सहायक स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म 2025” भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क जमा करें, सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications