Abhay Pratap Singh | December 14, 2025 | 03:50 PM IST | 2 mins read
एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2025 से शुरू है और 16 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने विज्ञापन संख्या 07/2025 के अंतर्गत असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। केवल महिला कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर एचपीआरसीएस असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2025 से शुरू है और 16 जनवरी, 2026 को समाप्त होगी। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
एचपीआरसीएस असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों में बीएससी नर्सिंग या जीएनएम किया हो। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एचपीआरसीए सहायक स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, नर्सिंग योग्यता प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं कक्षा की मार्कशीट, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाण पत्र (एचपी उम्मीदवारों के लिए) की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 312 असिस्टेंट स्टाफ नर्स के पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)/ रिटन स्क्रीनिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण चरण शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: