BTSC Staff Nurse Result 2025: बिहार स्टाफ नर्स रिजल्ट btsc.bihar.gov.in पर जारी, मेरिट लिस्ट, चयन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 02:49 PM IST | 2 mins read

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था।

बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट और बीटीएससी स्टाफ नर्स कट-ऑफ पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

बीटीएससी स्टाफ नर्स परीक्षा 2025 का परिणाम उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम लिंक के माध्यम से स्कोर कार्ड, प्राप्त अंक और परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था।

BTSC Staff Nurse Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर उपलब्ध "बीटीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  4. अब सीबीटी में प्राप्त अंकों को देखने के लिए परिणाम या स्कोर कार्ड सेक्शन खोलें।
  5. बीटीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट 2025 और कट-ऑफ पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव करें।

BTSC Staff Nurse Result 2025: चयन प्रक्रिया

स्टाफ नर्स पदों के लिए आयोग लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा। लिखित परीक्षा एवं कार्य अनुभव के आधार पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची निम्न प्रकार से तैयार की जाएगी-

  1. लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा - सीबीटी) - 75 अंक (सीबीटी में उम्मीदवार के अंकों के प्रतिशत को 0.75 के गुणक से गुणा किया जाएगा)।
  2. कार्य अनुभव (बिहार सरकार के स्वास्थ्य केंद्रों में संविदात्मक सेवा) - 25 अंक (संतोषजनक सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक, अधिकतम 25 अंक)।

Also read Bihar DElEd 2026: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा पंजीकरण bsebdeled.com पर शुरू, परीक्षा पैटर्न, पासिंग मार्क्स

BTSC Staff Nurse Result 2025: न्यूनतम पासिंग मार्क्स

बीटीएसी स्टाफ नर्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम क्वालीपाइंग अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

BTSC Staff Nurse Result 2025: परीक्षा तिथि, पैटर्न

बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय दिया गया था।

पेपर में सामान्य जागरूकता, विश्लेषणात्मक क्षमता, अंकगणित, और नर्सिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications