Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 02:49 PM IST | 2 mins read
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था।
.jpg)
नई दिल्ली : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट और बीटीएससी स्टाफ नर्स कट-ऑफ पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
बीटीएससी स्टाफ नर्स परीक्षा 2025 का परिणाम उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम लिंक के माध्यम से स्कोर कार्ड, प्राप्त अंक और परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था।
स्टाफ नर्स पदों के लिए आयोग लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा। लिखित परीक्षा एवं कार्य अनुभव के आधार पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची निम्न प्रकार से तैयार की जाएगी-
बीटीएसी स्टाफ नर्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम क्वालीपाइंग अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय दिया गया था।
पेपर में सामान्य जागरूकता, विश्लेषणात्मक क्षमता, अंकगणित, और नर्सिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी।