Bihar DElEd 2026: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा पंजीकरण bsebdeled.com पर शुरू, परीक्षा पैटर्न, पासिंग मार्क्स

Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 12:30 PM IST | 2 mins read

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में 30,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। पोर्टल पर डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले 306 कॉलेजों और उनमें उपलब्ध सीटों की जानकारी भी दी गई है।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2026-28 के लिए बिहार डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com के माध्यम से भरे जाएंगे।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में 30,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। पोर्टल पर डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले 306 कॉलेजों और उनमें उपलब्ध सीटों की जानकारी भी दी गई है।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता और वरीयता के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, हालांकि टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।

Bihar DElEd 2026: आवेदन शुल्क

कैटेगरी
आवेदन शुल्क
सामान्य कोटि / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग
960 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग
760 रुपये

Bihar DElEd 2026: शैक्षणिक योग्यता

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12 में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% की छूट दी गई है। इसके अलावा, मौलवी परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

Bihar DElEd 2026: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. बिहार डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं।
  2. होम पेज पर बिहार डीएलएड पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको पंजीकरण करना होगा।
  4. अब पंजीकरण के बाद, लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read Bihar DElEd Merit List: बिहार डीएलएड की पहली मेरिट सूची आज होगी जारी, प्रवेश प्रक्रिया भी होगी शुरू

Bihar DElEd 2026: परीक्षा पैटर्न

विषय
प्रश्नों की संख्या
निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी / उर्दू
25
25
गणित
25
25
विज्ञान
20
20
सामाजिक अध्ययन
20
20
सामान्य अंग्रेज़ी
20
20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
10
10
कुल
120
120

Bihar DElEd 2026: न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 30 प्रतिशत होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications