Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 10:43 AM IST | 2 mins read
बिहार के सरकारी/निजी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रथम मेरिट सूची के आधार पर 11 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 16 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज 11 दिसंबर को बिहार डीएलएड 2025 की पहली चयन सूची जारी करेगा। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर बिहार डीएलएड चयन सूची 2025 देख सकते हैं।
बिहार डीएलएड 2025 पहली मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 11 से 16 दिसंबर तक चलेगी। चयनित आवेदकों की संख्या और उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर बीएसईबी तीन डीएलएड चयन सूचियां जारी करेगा।
बिहार के सरकारी और निजी डीएलएड संस्थानों में प्रवेश के लिए पहली चयन सूची बोर्ड द्वारा 11 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी, जिसे संबंधित संस्थान को उनकी लॉगिन आईडी पर भेजा जाएगा। कट ऑफ रैंक भी 11 दिसंबर 2025 को बोर्ड के पोर्टल पर जारी की जाएगी, जिसे आवेदक बोर्ड के पोर्टल bsebdeled.com पर देख सकते हैं।
सभी आवेदकों को उनकी लॉगिन आईडी पर पहला सूचना पत्र भी भेजा जाएगा, जिसे वे पोर्टल पर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सभी चयनित उम्मीदवारों को एसएमएस भी भेजा जाएगा।
Also read IBPS PO Mains Score Card 2025: आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड ibps.in पर जारी, डाउनलोड करें
यदि आवेदक पहले चरण में कम प्राथमिकता वाले संस्थान में चयन से संतुष्ट नहीं है, तो वे प्रवेश के बाद 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक पोर्टल के माध्यम से छात्र लॉगिन पर जाकर 'स्लाइड अप' विकल्प का उपयोग करके अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना तलाश सकते हैं, लेकिन वे कोई नया विकल्प जोड़ या बदल नहीं सकते हैं।
'स्लाइड अप' विकल्प चुनने के बाद, छात्र के लिए आवेदन पत्र में पहले से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में से किसी एक में दूसरी सूची में चयनित होने की संभावना है, लेकिन दूसरी सूची में आवेदक का नाम चुने जाने के साथ ही, पहले से आवंटित संस्थान की पहली सूची में उसका स्थान रिक्त हो जाएगा।
इसमें 7,58,926 छात्र, 62,044 शिक्षक और 14,326 माता-पिता शामिल हैं। यह पहल 'एग्जाम वॉरियर्स' कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं में एग्जाम से जुड़े स्ट्रेस को कम करना है। रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2025 को शुरू हुआ।
Santosh Kumar