Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, अब तक 8 लाख से अधिक आवेदन, जानें लास्ट डेट

Santosh Kumar | December 11, 2025 | 09:44 AM IST | 2 mins read

पीपीसी 2026 प्रतिभागियों के चयन के लिए 11 जनवरी 2026 तक बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 10 दिसंबर को शाम 6 बजे तक 8,35,296 एप्लीकेशन मिल चुके हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 10 दिसंबर को शाम 6 बजे तक 8,35,296 एप्लीकेशन मिल चुके हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातचीत कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का नौवां एडिशन जनवरी 2026 में होगा, और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी तक खुला है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर चल रहा है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 10 दिसंबर को शाम 6 बजे तक 8,35,296 एप्लीकेशन मिल चुके हैं।

इसमें 7,58,926 छात्र, 62,044 शिक्षक और 14,326 माता-पिता शामिल हैं। यह पहल 'एग्जाम वॉरियर्स' कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं में एग्जाम से जुड़े स्ट्रेस को कम करना है। रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर, 2025 को शुरू हुआ।

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रतिभागियों के चयन के लिए प्रतियोगिता

'परीक्षा पे चर्चा' के 9वें एडिशन में, भारत और विदेश के स्टूडेंट्स, माता-पिता और टीचर्स एक साथ मिलकर एग्जाम के स्ट्रेस पर चर्चा करेंगे और एग्जाम को एक सेलिब्रेशन और जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा मानने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

प्रतिभागियों के चयन के लिए 11 जनवरी 2026 तक बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Also readPariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण innovateindia1.mygov.in

PPC 2026 Registration: 2025 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

परीक्षा पे चर्चा का 8वां एडिशन 10 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया। इसमें देश भर के 36 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें सरकारी स्कूलों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के छात्र शामिल हुए।

इस संस्करण में खेल एवं अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य से लेकर पोषण, प्रौद्योगिकी एवं वित्त तथा रचनात्मकता एवं सकारात्मकता तक, सात अलग-अलग एपिसोड भी शामिल थे जिनमें प्रसिद्ध हस्तियों के प्रेरक विचार प्रस्तुत किए गए।

परीक्षा पे चर्चा 2025 ने 245 देशों के छात्रों और कई देशों के शिक्षकों और माता-पिता की भागीदारी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह कार्यक्रम 2018 में 22,000 प्रतिभागियों से बढ़कर 2025 में 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन तक पहुंच गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications