Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण innovateindia1.mygov.in पर जारी

Saurabh Pandey | December 5, 2025 | 09:03 AM IST | 1 min read

इस वार्षिक संवाद के दौरान, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है।

जनवरी 2026 में आयोजित होने वाला परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 9वां सीजन है। (आधिकारिक वेबसाइट)
जनवरी 2026 में आयोजित होने वाला परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 9वां सीजन है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2026 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र, शिक्षक और अभिभावक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के वार्षिक संवाद के दौरान, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है।

पीपीसी कार्यक्रम हर वर्ष जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्य बोर्डों की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के लिए कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र, अभिभावक और शिक्षक अब आधिकारिक पोर्टल innovateindia1.mygov.in पर इस वार्षिक संवाद के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Also read UP NMMS Final Answer Key 2025: यूपी एनएमएमएस फाइनल आंसर की entdata.co.in पर जारी, डाउनलोड करें

PPC 2026: प्रतिभागियों का चयन

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, जिन्हें प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों तरह के इंटरैक्टिव कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications