Abhay Pratap Singh | December 4, 2025 | 03:33 PM IST | 1 min read
आरबीएसई ने अभी तक कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं के लिए राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2026 टाइम टेबल जारी नहीं किया है।

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 4 दिसंबर को राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथियां आधिकारिकतौर पर घोषित कर दी हैं। नवीनतम अपडेट के अनुसार, कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से और कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान बोर्ड 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक होगी। वहीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक कराई जाएंगी।”
आरबीएसई ने अभी तक कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं के लिए राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2026 टाइम टेबल जारी नहीं किया है। आधिकारिक घोषणा के बाद आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र बोर्ड और वार्षिक परीक्षा तिथियों के लिए समय सारिणी डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले, नवंबर महीने में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा करते हुए कहा था कि अगले वर्ष (सत्र 2026-27) से दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी। नए नियम से छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में अपने परिणाम सुधारने का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
पहली आरबीएसई बोर्ड परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी, जबकि दूसरी वैकल्पिक होगी। राजस्थान बोर्ड की दूसरी परीक्षा में नियमित और पूरक दोनों उम्मीदवार उपस्थित हो सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं और मूक-बधिर छात्रों के लिए परीक्षा वर्ष 2026 के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए हैं। जिन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं: