SLAT 2025: सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें
Abhay Pratap Singh | August 26, 2024 | 03:10 PM IST | 2 mins read
सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 13 और 15 दिसंबर 2024 को सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (SLAT 2025) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.slat-test.org/ पर जाकर अंतिम तिथि 22 नवंबर या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए प्रति टेस्ट 2,250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, कॉलेज चयन के लिए प्रति कार्यक्रम 1000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क है। उम्मीदवारों को एसएलएटी प्रवेश परीक्षा में दो बार शामिल होने की अनुमति दी जाती है, जिसमें अधिक स्कोर को मूल्यांकन के लिए वैध माना जाता है।
सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 13 दिसंबर (शुक्रवार) और 15 दिसंबर (रविवार) को किया जाएगा। एसएलएटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन विंडो 14 अगस्त से खोली गई है। पात्रता और शैक्षणिक मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
स्लैट प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन पुणे, हैदराबाद, नोएडा और नागपुर स्थित सिम्बायोसिस लॉ स्कूल (SLS) में प्रवेश के लिए जाता है। एसएलएटी एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण उम्मीदवार इन संस्थानों में बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीए एलएलबी या बीबीए एलएलबी जैसे स्नातक लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं।
Also read GATE 2025: गेट 2025 आधिकारिक ब्रोशर gate2025.iitr.ac.in पर जारी, पंजीकरण 24 अगस्त से होगा शुरू
यह परीक्षा भारत भर के 77 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों की योग्यता का व्यापक मूल्यांकन करना है। SLAT 2025 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। स्लैट परीक्षा 60 मिनट की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे।
एसएलएटी एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएलएटी एडमिट कार्ड 3 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। पेपर में लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज सेक्शन से 12-12 प्रश्न पूछे जाएंगे। एसएलएटी 2025 परिणाम की घोषणा 26 दिसंबर को होगी।
Symbiosis Law Admission Test (SLAT) 2025: पंजीकरण कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके स्लैट 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- आधिकारिक एसएलएटी वेबसाइट https://www.slat-test.org/ पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध “रजिस्टर फॉर एसएलएटी” लिंक पर क्लिक करें।
- अब, “रजिस्टर” पर क्लिक करें और अपनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें।
- निर्देश पढ़ें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करके नियम और शर्तें स्वीकार करें।
- आवश्यक विवरण भरें, फिर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करने के लिए ‘सहेजें और जारी रखें’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबमिशन पूरा करने के लिए कैंडिडेट ओटीपी दर्ज करें।
अगली खबर
]UP Jobs News: उत्तर प्रदेश में 20 हजार से अधिक एजुकेटर और परिचालक के पदों पर होगी भर्ती, योगी सरकार का ऐलान
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में लगभग 7 हजार बसों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इनमें से करीब 2,000 बसें डीजल और सीएनजी की होंगी, जबकि शेष 5,000 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध चलाई जाएंगी।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट