SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई फेज 2 रिजल्ट जारी @srmist.edu.in; रैंक लिस्ट, काउंसलिंग डेट्स

SRMJEEE 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, आवेदन संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, संपर्क विवरण, प्रतिशत अंक, रैंक, क्वालीफाइंग स्टेट्स और मेरिट रैंक के बारे में विवरण शामिल होंगे।

प्रौद्योगिकी संस्थान ने 12 से 17 जून तक एसआरएम जेईईई 2025 आयोजित की थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
प्रौद्योगिकी संस्थान ने 12 से 17 जून तक एसआरएम जेईईई 2025 आयोजित की थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 24, 2025 | 09:14 AM IST

नई दिल्ली : एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एसआरएम जेईई) 2025 के फेज 2 का परिणाम आज यानी 23 जून को जारी कर दिया है। एसआरएम जेईईई रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जारी किया गया है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। एसआरएम जेईईई मार्किंग स्कीम के अनुसार, गलत प्रतिक्रियाओं के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

एसआरएम जेईईई फेज 2 रिजल्ट चेक डायरेक्ट लिंक

SRMJEEE 2025: स्कोरकार्ड विवरण

SRMJEEE 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, आवेदन संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, संपर्क विवरण, प्रतिशत अंक, रैंक, क्वालीफाइंग स्टेट्स और मेरिट रैंक के बारे में विवरण शामिल होंगे। प्रौद्योगिकी संस्थान ने 12 से 17 जून तक एसआरएम जेईईई 2025 आयोजित किया और रिजल्ट रैंक कार्ड के रूप में उपलब्ध होंगे।

एसआरएमजेईईई रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके पर्सेंटाइल स्कोर और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी मिलती है, जो बाद की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का आधार होगा।

SRMJEEE 2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसआरएम परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण टाइप करें।
  • अब सबमिट आइकन पर क्लिक करें।
  • SRMJEEE 2025 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • SRMJEEE 2025 स्कोर देखें और इसे डाउनलोड करें।

Also read Lucknow University UGET 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल किया जारी, परीक्षा 5 जुलाई से

SRMJEEE 2025: काउंसलिंग विवरण

एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 (एसआरएम जेईईई) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार विभिन्न एसआरएम परिसरों में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग सत्र में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

एसआरएमजेईईई रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके पर्सेंटाइल स्कोर और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी मिलती है, जो बाद की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का आधार होगा।

June 24, 2025 | 09:14 AM IST

SRMJEEE 2025 फेज 3 परीक्षा डेट

SRMJEEE 2025 फेज 3 परीक्षा 4 और 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन प्रोक्टर्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। रिमोट प्रोक्टर्ड परीक्षा उम्मीदवारों के संबंधित घरों से दी जा सकती है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा विंडोज लैपटॉप/डेस्कटॉप के माध्यम से दे सकते हैं।

June 23, 2025 | 10:29 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: SRMJEEE सीट आवंटन

SRMJEEE सीट आवंटन 2025 सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही किया जाएगा।

June 23, 2025 | 09:02 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: सीट आवंटित कारक

उम्मीदवारों को SRMJEEE 2025 में उनकी रैंक, सीटों की उपलब्धता, वरीयता और अन्य कारकों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

June 23, 2025 | 08:30 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई सीट आवंटन 2025

सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करके सीट स्वीकार करनी होगी।

June 23, 2025 | 07:56 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई 2025 परिणाम कैसे जांचें?

  • आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'एसआरएम परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • नेटआईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण टाइप करें।
  • सबमिट आइकन पर क्लिक करें.
  • SRMJEEE 2025 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

June 23, 2025 | 07:34 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से नेटआईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अंक देख सकेंगे।

June 23, 2025 | 07:08 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई काउंसलिंग मोड

एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एसआरएमजेईईई) स्नातक चरण 2 के लिए विकल्प भरने की काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

June 23, 2025 | 06:31 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई 2025 काउंसलिंग

एसआरएमजेईईई 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।

June 23, 2025 | 06:03 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएम जेईईई अंकन योजना

अंकन योजना के अनुसार, गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा गया तथा प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया गया।

June 23, 2025 | 05:33 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएम जेईईई 2025 परीक्षा

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा एसआरएम जेईईई 2025 का आयोजन 12 से 17 जून तक किया गया था।

June 23, 2025 | 04:55 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई रिजल्ट क्रेडेंशियल

  • आवेदन संख्या
  • जन्म तिथि

June 23, 2025 | 04:34 PM IST

SRMJEEE Result 2025 (Out) Live: एसआरएमजेईईई रिजल्ट डिटेल

  • अभ्यर्थी का रोल नंबर
  • एसआरएमजेईईई आवेदन संख्या
  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का फोटोग्राफ उसके डिजिटल हस्ताक्षर के साथ
  • उम्मीदवार का डाक पता और संपर्क विवरण
  • रैंक

June 23, 2025 | 04:12 PM IST

SRMJEE Result 2025: एसआरएमजेईईई रिजल्ट

एसआरएमजेईईई रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके पर्सेंटाइल स्कोर और ऑल इंडिया रैंक की जानकारी मिलती है, जो बाद की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का आधार होगा।

June 23, 2025 | 04:01 PM IST

बीटेक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कैंपस

  • एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रामपुरम कैंपस 
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी, अमरावती
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी, दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत 
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एनसीआर कैंपस, गाजियाबाद
  •  एसआरएम यूनिवर्सिटी, सिक्किम

June 23, 2025 | 03:29 PM IST

SRM results 2025: एसआरएम जेईई रिजल्ट विवरण

SRMJEEE 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, आवेदन संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, संपर्क विवरण, प्रतिशत अंक, रैंक, क्वालीफाइंग स्टेट्स और मेरिट रैंक के बारे में विवरण शामिल होंगे।

June 23, 2025 | 03:04 PM IST

SRMJEEE 2025: एसआरएमजेईईई फेज 2 काउंसलिंग शेड्यूल

एसआरएमजेईईई फेज 2 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, विकल्प भरने की प्रक्रिया 25 से 26 जून तक शुरू होगी। सभी सफल छात्रों के लिए एसआरएमजेईईई 2025 कार्यक्रम आवंटन और शुल्क भुगतान 28 जून से 7 जुलाई तक शुरू होगा। एसआरएमजेईईई 2025 फेज 3 परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 जून थी। परीक्षा 4 और 5 जुलाई को निर्धारित है।

June 23, 2025 | 02:37 PM IST

SRMJEEE 2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, एसआरएम परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • अब सबमिट आइकन पर क्लिक करें।
  • SRMJEEE 2025 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • SRMJEEE 2025 स्कोर देखें और इसे डाउनलोड करें।

June 23, 2025 | 02:08 PM IST

srmjeee phase 2 result 2025: एसआरएमजेईईई रिजल्ट जारी

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) ने आज 23 जून को एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एसआरएमजेईईई) 2025 चरण 2 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अब लॉगिन के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट sp.srmist.edu.in पर अपने एसआरएमजेईईई रैंक 2025 तक पहुंच सकते हैं।

June 23, 2025 | 01:53 PM IST

SRMJEEE Counselling 2025: एसआरएम जेईईई काउंसलिंग विवरण

एसआरएम जेईईई उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार विभिन्न एसआरएम परिसरों में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग सत्र में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।

June 23, 2025 | 01:02 PM IST

एसआरएम काउंसलिंग में कितने राउंड होते हैं?

SRMJEEE काउंसलिंग के 3 राउंड होते हैं। एसआरएमजेईईई उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, सीट स्वीकृति आदि जैसे सभी चरणों को पूरा करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के समापन के बाद, SRM संस्थान SRMJEEE कटऑफ जारी करेगा।

June 23, 2025 | 12:32 PM IST

SRM results 2025: एसआरएम फेज 2 रिजल्ट

एसआरएम यूनिवर्सिटी जल्द ही एसआरएम फेज 2 रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगी। एसआरएम फेज 2 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर उपलब्ध होगा। एसआरएमजेईईई फेज 2 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नेट आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

June 23, 2025 | 12:00 PM IST

srmjeee phase 2 result date 2025: एसआरएमजेईई रिजल्ट डेट

SRMIST 23 जून, 2025 को SRMJEEE 2025 चरण 2 परिणाम की घोषणा करेगा। चरण 2 के लिए SRMJEEE परिणाम आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर उपलब्ध होगा। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

June 23, 2025 | 11:13 AM IST

क्या एसआरएम में श्रेणी-वार कटऑफ है?

एसआरएम यूनिवर्सिटी कटऑफ 2025 छात्रों की रैंक निर्धारित करता है। उन्हें किसी विशेष संस्थान में प्रवेश पाने के लिए एसआरएमजेईई 2025 के कटऑफ की सीमा के भीतर रैंक हासिल करने की आवश्यकता है। एसआरएमजेईईई कटऑफ 2025 श्रेणी, सीटों की संख्या और आवेदकों की कुल संख्या जैसे कारकों के आधार पर तैयार किया जाएगा ।

June 23, 2025 | 10:37 AM IST

SRMJEEE 2025 Result: एसआरएमजेईईई फेज 2 काउंसलिंग

SRMJEEE परिणाम घोषणा के प्रत्येक चरण के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में चॉइस फिलिंग, सीटों का आवंटन और ट्यूशन फीस का भुगतान जैसे चरण शामिल होंगे।

June 23, 2025 | 10:05 AM IST

SRM results 2025: एसआरएम फेज 2 रिजल्ट

एसआरएम फेज 2 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर उपलब्ध होगा। एसआरएमजेईईई फेज 2 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नेट आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।

June 23, 2025 | 09:30 AM IST

SRMJEEE 2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसआरएम परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण टाइप करें।
  • अब सबमिट आइकन पर क्लिक करें।
  • SRMJEEE 2025 रैंक कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • SRMJEEE 2025 स्कोर देखें और इसे डाउनलोड करें।

June 23, 2025 | 09:00 AM IST

SRM results 2025: एसआरएम जेईई रिजल्ट विवरण

SRMJEEE 2025 रिजल्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, आवेदन संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, संपर्क विवरण, प्रतिशत अंक, रैंक, क्वालीफाइंग स्टेट्स और मेरिट रैंक के बारे में विवरण शामिल होंगे।

June 23, 2025 | 08:41 AM IST

Srmjeee 2025 phase 2 result: रिजल्ट क्रेडेंशियल

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।

June 23, 2025 | 08:39 AM IST

Srmjeee 2025 phase 2 result: एसआरएम जेईई रिजल्ट आज होगा जारी

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एसआरएम जेईई) 2025 के फेज 2 का परिणाम आज घोषित करेगा। एसआरएम जेईईई रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जारी किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications