RRB RPF Constable Result 2025 (Out) Live: आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट, कटऑफ अंक जानें

आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 की घोषणा के बाद, अब सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 19, 2025 | 09:22 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर जाकर आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ फाइल में सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में पीईटी और पीएमटी के लिए चुने गए 42143 उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। विषयवार अंकों के साथ आरपीएफ कांस्टेबल स्कोर कार्ड 2025 20 जून 2025 (शाम 5 बजे) को जारी किया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा कुल 11 दिनों तक प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने 4208 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है और लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा में भाग लिया है।

rpf constable: रिक्तियों की संख्या

आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 3,577 रिक्तियां जारी की गई हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 1450 पद
  • अनुसूचित जाति- 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 268 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 966 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 357 पद

आरपीएफ कांस्टेबल महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 631 रिक्तियां उपलब्ध हैं। महिला कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 256
  • अनुसूचित जाति- 95
  • अनुसूचित जनजाति- 47
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 170
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 63

Also read Railway RPF Constable Result 2025: रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RRB RPF Constable Result 2025: आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 की घोषणा के बाद, अब सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी/पीएमटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की प्रक्रिया के रूप में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है जिसमें परीक्षा के अगले चरण यानी पीईटी और पीएमटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

June 19, 2025 | 09:22 PM IST

Railway RPF Constable Result 2025: 42143 उम्मीदवार चयनित

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में पीईटी और पीएमटी के लिए चुने गए 42143 उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। विषयवार अंकों के साथ आरपीएफ कांस्टेबल स्कोर कार्ड 2025 20 जून 2025 (शाम 5 बजे) को जारी किया जाएगा।

June 19, 2025 | 09:21 PM IST

RPF Constable Cutoff 2025: आरपीएफ कांस्टेबल कटऑफ जारी

आगे के चरणों के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिंग और श्रेणी के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल कटऑफ नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित है-

वर्ग

पुरुष कटऑफ

महिला कटऑफ

जनरल

76.82267

73.75247

एससी

70.19086

66.37005

एसटी

65.67731

62.27334

ओबीसी

74.06154

70.17768

ईडब्ल्यूएस

71.92622

68.89424

भूतपूर्व सैनिक

30.14517

June 19, 2025 | 09:21 PM IST

Railway RPF Constable Result 2025: रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का परिणाम जारी कर दिया है।

June 19, 2025 | 06:26 PM IST

RRB RPF Constable Result 2025: आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 की घोषणा के बाद, सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी/पीएमटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की प्रक्रिया के रूप में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

June 19, 2025 | 04:47 PM IST

RPF Constable 2025: आरपीएफ कांस्टेबल रिक्तियों की संख्या

आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 3,577 रिक्तियां जारी की गई हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 1450 पद
  • अनुसूचित जाति- 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 268 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 966 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 357 पद

June 19, 2025 | 04:00 PM IST

आरपीएफ कांस्टेबल के क्या फायदे हैं?

आरपीएफ कांस्टेबल वेतन पैकेज में 21,700 रुपये का मूल वेतन, 2,000 रुपये का ग्रेड वेतन, साथ ही मकान किराया भत्ता (एचआरए), महंगाई भत्ता (डीए), परिवहन भत्ता और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच जैसे विभिन्न भत्ते शामिल हैं।

June 19, 2025 | 03:38 PM IST

आरपीएफ कांस्टेबल में कितने पेपर होते हैं?

आरपीएफ कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2025 सीबीटी परीक्षा के लिए तीन विषयों में विभाजित है, जैसे अंकगणित, सामान्य बुद्धि और तर्क और सामान्य जागरूकता। जहां तक आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न का सवाल है, सीबीटी परीक्षा 90 अंकों की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे।

June 19, 2025 | 03:00 PM IST

आरपीएफ एसआई की सैलरी कितनी है?

आरपीएफ एसआई का प्रति माह वेतन उनकी पोस्टिंग के स्थान के आधार पर 43,000 रुपये से लेकर 52,000 रुपये तक होता है। इस समावेशी वेतन राशि में मूल वेतन, ग्रेड वेतन, डीए, एचआरए और अन्य लागू भत्ते शामिल हैं।

June 19, 2025 | 02:34 PM IST

क्या आरपीएफ परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है?

रेलवे भर्ती बोर्ड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर साल आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। रेलवे पुलिस बल में उपलब्ध पद पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।

June 19, 2025 | 01:57 PM IST

RPF Constable Result 2025: कुल उम्मीदवार

रिपोर्ट के अनुसार लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने 4208 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है और लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा में भाग लिया है।

June 19, 2025 | 01:01 PM IST

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण अंक क्या है?

आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए 35% और एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 30% हैं।

June 19, 2025 | 12:22 PM IST

rpf constable result 2025: आरपीएफ कांस्टेबल मेरिट सूची

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 के साथ, परीक्षा अधिकारी मेरिट सूची जारी करेंगे। आरपीएफ कांस्टेबल मेरिट सूची में अगले राउंड का विवरण और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे। आरपीएफ कांस्टेबल मेरिट सूची 2025 पीडीएफ फाइल में जारी की जाएगी जो विभिन्न समूहों के लिए जारी की जाएगी।

June 19, 2025 | 11:21 AM IST

rpf constable result 2025: आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 की घोषणा के बाद, सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी/पीएमटी में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की प्रक्रिया के रूप में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

June 19, 2025 | 10:41 AM IST

rpf constable recruitment 2025: रिक्तियों (महिला) की संख्या

  • अनारक्षित- 256
  • अनुसूचित जाति- 95
  • अनुसूचित जनजाति- 47
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 170
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 63
  • कुल - 631 पद

June 19, 2025 | 09:54 AM IST

rpf constable recruitment 2025: रिक्तियों (पुरुष) की संख्या

  • अनारक्षित- 1450
  • अनुसूचित जाति- 536
  • अनुसूचित जनजाति- 268
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 966
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 357
  • कुल - 3577 पद

June 19, 2025 | 09:20 AM IST

आरपीएफ कांस्टेबल सैलरी कितनी होती है?

आरपीएफ कांस्टेबल की शुरुआत सैलरी लगभग 21,700 रुपये प्रति माह होती है। इसमें विभिन्न भत्ते जुड़ने के बाद, इन-हैंड सैलरी 26,000 से 32,000 रुपये के बीच होती है।

June 19, 2025 | 08:21 AM IST

आरपीएफ कांस्टेबल कट ऑफ

आरपीएफ कांस्टेबल कट ऑफ हर साल रेलवे द्वारा घोषित की जाती है और यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि परीक्षा की कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या और उम्मीदवारों का प्रदर्शन। सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ अक्सर 35% होती है, जबकि एससी/एसटी के लिए 30% होती है। 

June 19, 2025 | 07:53 AM IST

आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 कब आएगा?

आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 जून 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम PDF प्रारूप में उपलब्ध होंगे।

June 18, 2025 | 10:55 PM IST

RPF Constable Result in PDF: आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ श्रेणी-वार कटऑफ अंक होंगे, जो आरआरबी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

June 18, 2025 | 09:05 PM IST

RRB RPF Constable Result 2025: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में कुल उम्मीदवार

रिपोर्ट के अनुसार लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने 4208 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है और लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा में भाग लिया है।

June 18, 2025 | 06:44 PM IST

RPF Constable Result 2025 PDF: आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ श्रेणी-वार कटऑफ अंक होंगे। 

June 18, 2025 | 05:20 PM IST

RPF Constable 2025: रिक्तियों की संख्या

आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 3,577 रिक्तियां जारी की गई हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 1450 पद
  • अनुसूचित जाति- 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 268 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 966 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 357 पद

June 18, 2025 | 03:59 PM IST

rrb rpf constable result 2025: चयन प्रक्रिया (पीएमटी)

आरपीएफ कांस्टेबल शारीरिक माप परीक्षा (पीएमटी) में उम्मीदवारों की ऊंचाई मापना शामिल है और जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई आरपीएफ द्वारा निर्दिष्ट है, उन्हें कांस्टेबल के पद के लिए योग्य माना जाएगा।

June 18, 2025 | 03:51 PM IST

rrb rpf constable result 2025: चयन प्रक्रिया (पीएमटी)

आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) पास करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में 5 मिनट और 45 सेकंड के भीतर 1600 मीटर की दौड़, 14 फीट की लंबी छलांग और 4 फीट की ऊंची छलांग (पुरुष उम्मीदवारों के लिए)। महिला उम्मीदवारों को 3 मिनट और 40 सेकंड के भीतर 800 मीटर की दौड़, 9 फीट की लंबी छलांग और 3 फीट की ऊंची छलांग लगानी होगी।

June 18, 2025 | 03:46 PM IST

rpf constable: रिक्तियों की संख्या

आरपीएफ कांस्टेबल महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 631 रिक्तियां उपलब्ध हैं। महिला कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 256
  • अनुसूचित जाति- 95
  • अनुसूचित जनजाति- 47
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 170
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 63

June 18, 2025 | 03:14 PM IST

​rpf constable: रिक्तियों की संख्या

आरपीएफ कांस्टेबल पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 3,577 रिक्तियां जारी की गई हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए उपलब्ध श्रेणीवार रिक्तियों की सूची इस प्रकार है-

  • अनारक्षित- 1450 पद
  • अनुसूचित जाति- 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 268 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 966 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 357 पद

June 18, 2025 | 02:40 PM IST

rpf constable exam 2025: परीक्षा कितनी शिफ्ट में हुई थी?

आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा कुल 11 दिनों तक प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने 4208 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है और लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने सीबीटी परीक्षा में भाग लिया है।

June 18, 2025 | 02:39 PM IST

rpf constable ka result kab aaega: आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी करेगा। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ-साथ श्रेणी-वार कटऑफ अंक होंगे, जो आरआरबी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications