Raipur: नवा रायपुर में एनएफएसयू परिसर और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की अमित शाह ने रखी आधारशिला

Press Trust of India | June 22, 2025 | 03:17 PM IST | 1 min read

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है तथा इसे केंद्र द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

एनएफएसयू शिलान्यास समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे। (स्त्रोत-एक्स/@AmitShah)
एनएफएसयू शिलान्यास समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे। (स्त्रोत-एक्स/@AmitShah)

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 22 जून, 2025 (रविवार) को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसर और केंद्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह में शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और राज्य के मंत्री मौजूद थे।

समारोह से कुछ देर पहले अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर हवाई अड्डा पहुंचे। राज्य का गृह विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है तथा इसे केंद्र द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एनएफएसयू के करीब ही छह से सात एकड़ भूमि पर न्यायालयिक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सली विस्फोट में मारे गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 9 जून को सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आकर गिरपुंजे की मौत हो गई थी।

Also readBihar Reservation News: बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग संसद में मजबूती से उठाएंगे - कांग्रेस

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह आज शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शाह दौरे के दूसरे दिन 23 जून को नारायणपुर जिले में जाएंगे, जहां वह जवानों से संवाद करेंगे और नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा करेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications