QS World University Rankings: क्यूएस रैंकिंग में 54 भारतीय संस्थान शामिल, पीएम ने कहा- देश के लिए अच्छी खबर

Santosh Kumar | June 19, 2025 | 04:51 PM IST | 1 min read

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली सर्वोच्च रैंकिंग वाला भारतीय संस्थान है।

2014 में केवल 11 संस्थान थे, अब यह संख्या पांच गुना बढ़कर 54 हो गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
2014 में केवल 11 संस्थान थे, अब यह संख्या पांच गुना बढ़कर 54 हो गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (19 जून) कहा कि 'क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' 2026 भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आई है। इस रैंकिंग में भारत के 54 संस्थानों को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 भारत की शिक्षा के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

आज सुबह जारी रैंकिंग के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली सर्वोच्च रैंकिंग वाला भारतीय संस्थान है। संस्थान ने दो वर्षों में 70 से अधिक पायदान चढ़कर प्रतिष्ठित सूची में 123वां स्थान प्राप्त किया है।

QS Rankings 2026: इस वर्ष 8 नए भारतीय संस्थान जुड़े

इस वर्ष रैंकिंग में 8 नए भारतीय संस्थानों को शामिल किए जाने के साथ ही अब भारत के संस्थानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अमेरिका (192 संस्थान), ब्रिटेन (90 संस्थान) और मुख्यभूमि चीन (72 संस्थान) के बाद भारत चौथे स्थान पर है।

किसी अन्य देश या क्षेत्र में इस वर्ष रैंकिंग में इतने विश्वविद्यालय नहीं जुड़े हैं। इस मामले में जॉर्डन और अजरबैजान दूसरे स्थान पर रहे हैं और दोनों के छह-छह विश्वविद्यालय 2026 की रैंकिंग में जुड़े हैं।

Also readIIT Delhi QSWUR 2026: आईआईटी दिल्ली क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 123वें स्थान पर, देश में पहला स्थान

2014 में इस सूची में थे 11 संस्थान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि क्यूएस रैंकिंग 2026 में 54 भारतीय संस्थानों का शामिल होना बड़े बदलाव का संकेत है। 2014 में केवल 11 संस्थान थे, अब यह संख्या पांच गुना बढ़कर 54 हो गई है।

लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषण कंपनी ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ (क्यूएस) द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली प्रतिष्ठित ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ के तहत विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर विश्वविद्यालयों का आकलन किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications