Trusted Source Image

Gujarat News: परीक्षा के दौरान एआई का इस्तेमाल कर ‘स्मार्टवॉच’ से नकल करते पकड़े गए विवि के दो छात्र

Press Trust of India | November 29, 2025 | 12:34 PM IST | 1 min read

राजस्थान राज्य में संभवतः पहली ऐसी घटना है, जिसमें छात्रों को एआई उपकरणों और उच्च तकनीक वाले उपकरण की मदद से परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया होगा।

दोनों छात्रों को अपनी ‘स्मार्टवॉच’ में लगे एक एआई टूल से उत्तर मिल रहे थे। (प्रतीकात्कम-फ्रीपिक)
दोनों छात्रों को अपनी ‘स्मार्टवॉच’ में लगे एक एआई टूल से उत्तर मिल रहे थे। (प्रतीकात्कम-फ्रीपिक)

सूरत: गुजरात के सूरत स्थित एक विश्वविद्यालय में ‘बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ (BCA) के दो विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करके अपनी ‘स्मार्टवॉच’ के जरिये नकल करते हुए पकड़ लिया गया। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में 26 नवंबर को यह घटना सामने आई है।

राजस्थान राज्य में संभवतः पहली ऐसी घटना है, जिसमें छात्रों को एआई उपकरणों और उच्च तकनीक वाले उपकरण की मदद से परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति किशोरसिंह चावड़ा ने कहा, ‘‘एक परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक ने देखा कि बीसीए के एक छात्र और एक लड़की अपनी घड़ी से कुछ पढ़ रहे थे। पर्यवेक्षक सतर्क हो गए, क्योंकि ये दोनों संदिग्ध हरकतें कर रहे थे।’’

Also readRajasthan News: विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बने प्राथमिकता - राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

उन्होंने कहा, ‘‘पता चला कि दोनों को अपनी ‘स्मार्टवॉच’ में लगे एक एआई टूल से उत्तर मिल रहे थे। इसके बाद, विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान इस गड़बड़ी के लिए दोनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।’’

चावड़ा ने बताया कि घटना के बाद विश्वविद्यालय ने नये दिशानिर्देश जारी किए और इंटरनेट से जोड़े जा सकने वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण को केंद्र में छात्रों द्वारा ले जाने पर रोक लगा दी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर पहले ही प्रतिबंध था। उन्होंने कहा, ‘‘अब छात्रों को ‘स्मार्टवाच’, ‘ईयरबड्स’, इलेक्ट्रॉनिक पेन और वाई-फाई से जुड़ने वाली अंगूठियां जैसे उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।’’

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications