Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024-25 एनटीए द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्र परीक्षा के आवेदन कर सकेंगे।
Santosh Kumar | November 29, 2024 | 04:07 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर सकती है। सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा। खासकर उन छात्रों के लिए जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं और पात्रता मानदंडों से अनजान हैं। सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए छात्रों की सही आयु क्या होनी चाहिए? इस संबंध में जानकारी इस लेख में साझा की गई है।
सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना हर छात्र का होता है, लेकिन हर किसी के लिए इसे पूरा करना आसान नहीं होता। यहां एडमिशन लेने के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) पास करना जरूरी होता है।
इस परीक्षा को पास करने के बाद काउंसलिंग और मेडिकल टेस्ट देना होता है। इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाती है। इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही किसी भी छात्र को सैनिक स्कूल में प्रवेश दिया जाता है।
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्रों को सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। इसके अनुसार छात्रों को आयु और शिक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शर्तों का पालन करना होगा। इसका विवरण इस प्रकार है-
सैनिक स्कूल कक्षा 6 की उम्र कितनी होती है?
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में नामांकित होना चाहिए।
सैनिक स्कूल कक्षा 9 की उम्र कितनी होती है?
इसके अलावा सैनिक स्कूल में कक्षा 9 में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में नामांकित होना चाहिए।
Sainik School Admission: अर्हता अंक
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को यह जान लेना चाहिए कि केवल भारत में जन्मे छात्र ही कक्षा 6 और 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए लड़के और लड़कियां दोनों के लिए आवेदन पत्र हैं।
सैनिक स्कूल में प्रवेश केवल तभी मिलेगा जब आवेदक को प्रत्येक विषय में 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त होंगे। प्रवेश उसकी सापेक्ष स्थिति, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेजों के सत्यापन पर निर्भर करेगा।
AISSEE Notification 2024-25: सैनिक स्कूलों में सीट आरक्षण 2025
सैनिक स्कूल 2025 आवेदन पत्र और अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जारी की जाएगी। सैनिक स्कूल एक विशिष्ट सैनिक स्कूल 2025 आरक्षण मानदंड का भी पालन करते हैं। जो इस प्रकार है-
श्रेणी |
आरक्षण |
---|---|
एससी (अनुसूचित जाति) |
15% |
एसटी (अनुसूचित जनजाति) |
7.50% |
गृह राज्य |
67% |
अन्य राज्य और यूटी के बच्चे |
33% |
सैन्य कर्मियों के बच्चे (पूर्व सैनिक शामिल) |
25% |
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज