Saurabh Pandey | August 20, 2025 | 09:09 PM IST | 1 min read
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) जल्द ही बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट और संस्थानों की प्राथमिकता (मेरिट कम चॉइस) के आधार पर संस्थान आवंटित होगा। इस बारे में बिहार बोर्ड द्वारा अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
बीएसईबी ने अपने नोटिस में बताया है कि डीएलएड 2025-27 में एडमिशन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 26 अगस्त को किया जाएगा। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
बिहार डीएलएड के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स - अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 30 फीसदी होगा ।