Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है एडमिशन? जानें चयन प्रक्रिया, फीस, पात्रता, आरक्षण नीति

सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) होती है। यह परीक्षा हर साल एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है।

सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 11, 2024 | 07:50 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। सैनिक स्कूल इस समय बच्चों की पढ़ाई के लिए अभिभावकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए मापदंड, फीस और आरक्षण नीति जैसी जानकारी इस लेख में आगे बताई गई है।

सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) होती है। यह परीक्षा हर साल एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिला मिलता है।

Sainik School Admission: परीक्षा के लिए पात्रता

छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार प्रवेश दिया जाता है। पात्रता मानदंड की बात करें तो कक्षा 6 में प्रवेश के समय छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए और उसकी आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसी तरह कक्षा 9 में प्रवेश के समय विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उसकी आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाएगी।

Also readSainik School: राजनाथ सिंह ने जयपुर में सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, 100 नए स्कूलों की योजना पर जोर

All India Sainik Schools: चयन प्रक्रिया

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन पत्र हर साल नवंबर से दिसंबर के बीच भरे जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी के महीने में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है।

सैनिक स्कूल में प्रवेश एआईएसएसईई परीक्षा की मेरिट सूची और रैंक के आधार पर ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। परिणाम के बाद, छात्रों के मूल दस्तावेजों की जांच की जाती है। काउंसलिंग में सफल होने वाले छात्रों को ही सैनिक स्कूल में प्रवेश मिलता है।

Sainik School Fees: सैनिक स्कूल की फीस

सैनिक स्कूल की फीस स्कूल दर स्कूल अलग-अलग होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि छात्र किस सैनिक स्कूल में एडमिशन ले रहा है। छात्र अपनी पसंद का सैनिक स्कूल चुन सकते हैं और उसकी फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

देश में सैनिक स्कूलों की कुल संख्या 33 है। इनका संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। सैनिक स्कूल सोसाइटी भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। सैनिक स्कूलों की फीस भी इसी सोसाइटी द्वारा निर्धारित की जाती है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in है।

Also readAISSEE Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, देखें रिजल्ट

Sainik School Admission 2025: आरक्षण नीति

सैनिक स्कूल 2025 के एडमिशन के लिए विभिन्न श्रेणियों पर आरक्षण लागू होगा। अंतिम चयन इन नियमों पर होगा-

  • 15% सीटें एससी (अनुसूचित जाति) के उम्मीदवारों के लिए होंगी।
  • 7.5% सीटें एसटी (अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी।
  • 67% सीटें उस राज्य के छात्रों के लिए होंगी, जहां सैनिक स्कूल है।
  • बाकी 33% सीटों पर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र प्रवेश पाएंगे। अगर इन सीटों पर आवेदन कम हुए, तो इन्हें गृह राज्य के छात्रों से भरा जाएगा।
  • सेवा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित रहेंगी।

Sainik School Syllabus: प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

सैनिक स्कूल की कक्षा 6 और 9 के लिए पाठ्यक्रम सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा तय किया जाता है। कक्षा 6 की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में सीबीएसई कक्षा 5 का पाठ्यक्रम और कक्षा 9 की परीक्षा के लिए सीबीएसई कक्षा 8 का पाठ्यक्रम शामिल है।

कक्षा 9 के छात्रों को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल की तैयारी करनी होती है। कक्षा 6 के गणित में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, भिन्न और दशमलव जैसे विषय शामिल हैं। अंग्रेजी में रचना, काल, समानार्थी और विलोम जैसे टॉपिक शामिल हैं।

Sainik School Exam Pattern: कक्षा 6 के लिए परीक्षा पैटर्न

छात्र नीचे कक्षा 6 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं-

क्रम

विषय

प्रश्नों की संख्या और अंक/प्रश्न

कुल अंक

अवधि (मिनट)

1

गणित

50 x 3

150

60

2

जीके (एससी व एसएसटी)

25 x 2

50

30

2

भाषा

25 x 2

50

30

4

बौद्धिकता

25 x 2

50

30


कुल

125 प्रश्न

300

150

Sainik School Entrance Exam: कक्षा 9 के लिए परीक्षा पैटर्न

छात्र नीचे कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं-

क्रम

विषय

प्रश्नों की संख्या और अंक/प्रश्न

कुल अंक

अवधि (मिनट)

1

गणित

50 x 4

200

60

2

अंग्रेजी

25 x 2

50

30

3

बौद्धिकता

25 x 2

50

30

4

सामान्य विज्ञान

25 x 2

50

30

5

सामाजिक अध्ययन

25 x 2

50

30


कुल

150 प्रश्न

400

180


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications