Press Trust of India | September 7, 2024 | 01:09 PM IST | 1 min read
सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी थीं। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें नए सैनिक स्कूल में पहला गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। राज्य सरकार ने कहा कि 49 एकड़ में फैला यह स्कूल 176 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा के मिशन के साथ स्थापित यह स्कूल कक्षा 6 से 12 तक के लड़कों और लड़कियों के लिए आवासीय शिक्षा प्रदान करेगा।
सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इससे पहले दिन में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन पर उनका स्वागत किया।
सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी थीं। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें नए सैनिक स्कूल में पहला गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं।
यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित होने वाला गोरखपुर सैनिक स्कूल दूसरा विद्यालय है। इस स्कूल में 20 कक्षाएं, 4 लैब्स, छात्रावास, डायनिंग हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, 1014 सीटेड ऑडिटोरियम, योगा सेंटर, इनडोर शूटिंग रेंज, इंडोर स्विमिंग पूल और सीएसडी कैंटीन की सुविधा है।
गोरखपर के इस नए सैनिक स्कूल में बच्चे प्रवेश परीक्षा के जरिए कक्षा 6 और 9 में दाखिला ले सकते हैं। इस सत्र के लिए कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। पहले चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें कुल मिलाकर 40 छात्राएं और 128 छात्र हैं। यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस बनाए गए हैं।