Santosh Kumar | March 13, 2024 | 10:49 PM IST | 1 min read
एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्र सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए पात्र माने जाएंगे।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE के माध्यम से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक थी। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्रों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्र सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को अंतिम दौर में दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। छात्र को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज लेकर स्कूल पहुंचना होगा।
Also readSainik School Admission: सैनिक स्कूल में जानिए कहां कितनी सीटों पर मिलेगा लड़कियों को एडमिशन
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों के माध्यम से Sainik School Result 2024 की जांच कर सकते हैं।