Abhay Pratap Singh | December 8, 2025 | 07:32 PM IST | 1 min read
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एमपीपीएससी एफएसओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एमपीपीएससी एफएसओ 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एमपी एफएसओ एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एमपीपीएससी एफएसओ 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 14 दिसंबर को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। एमपी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 67 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में पेन, स्वयं की फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल और ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित सामग्री लाने की अनुमति है। वहीं, पेंसिल, रबड़, व्हाइटनर, स्केल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल/ स्मॉर्ट/ एनालॉग घड़ी, पठन-सामग्री और टोपी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
एमपीपीएससी एफएसओ 2025 हाल टिकट में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, आवेदन संख्या/ रोल नंबर, अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: