Santosh Kumar | December 1, 2025 | 05:41 PM IST | 1 min read
एग्जाम सेंटर में एंट्री एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले शुरू होगी और एग्जाम शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने आयुर्वेद डिपार्टमेंट में लेक्चरर के पद के लिए स्क्रीनिंग एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया है।
जारी अधिसूचना में आयोग ने बताया है कि प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 के दो विषयों- शल्य तंत्र एवं काय चिकित्सा की परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
शल्य तंत्र का एग्जाम 10 दिसंबर को होगा, और काय चिकित्सा का एग्जाम 11 दिसंबर को होगा। दोनों एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होंगे। कैंडिडेट अपने ओटीआर नंबर का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दी गई डेट और टाइम पर पहचान पत्र और फोटो के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। सेंटर में एंट्री एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले शुरू होगी और परीक्षा से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एग्जाम में गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए नया कानून बनाया है। इस कानून के अनुसार, एग्जाम में नकल करना, नकल में मदद करना और पेपर लीक करना जैसे काम अपराध माने जाएंगे।
ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा सकती है। दोषी पाए जाने वालों को ₹1 करोड़ तक का जुर्माना और उम्रकैद भी हो सकती है। यूपीपीएससी एग्जाम के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
जिन एलिजिबल कैंडिडेट्स ने अभी तक भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in और policerecruitment2025.mahait.org पर रजिस्टर करके अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Santosh Kumar