Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि 7 दिसंबर तक बढ़ी, कुल वैकेंसी 15,631

Santosh Kumar | December 1, 2025 | 03:47 PM IST | 1 min read

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट मिलेगी।

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिस कांस्टेबल, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल, बैंडमैन और जेल कांस्टेबल समेत 15,631 पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर तक बढ़ा दी है। जिन एलिजिबल कैंडिडेट्स ने अभी तक भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in और policerecruitment2025.mahait.org पर रजिस्टर करके अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट मिलेगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में कम से कम 12वीं पास होना शामिल है।

Mumbai Police Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

इसके अलावा, कुछ पोस्ट, जैसे ड्राइवर, के लिए एक्स्ट्रा लाइसेंस और स्किल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। महाराष्ट्र पुलिस रिक्रूटमेंट 2025 फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को तय एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी/स्टैंडर्ड्स टेस्ट होगा, उसके बाद रिटन एग्जाम होगा, कुछ रोल के लिए, स्किल या ड्राइवर टेस्ट होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए ₹350 है।

Also readSSC Constable Exam 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें कब-कौन सी परीक्षा

Maharashtra Police Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर policerecruitment2025.mahait.org जाएं।
  • वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें।
  • फॉर्म एक्सेस करने के लिए जेनरेटेड रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • पर्सनल, एजुकेशनल और कॉन्टैक्ट डिटेल्स ध्यान से भरें।
  • बताए गए फॉर्मेट में हाल की फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन पे करें और फॉर्म सबमिट करें।

अधिसूचना के मुताबिक, सबसे पहले, 40 परसेंट पासिंग स्कोर के साथ फिजिकल एग्जाम देना होगा। इसके बाद एक रिटन एग्जाम होगा, जिसमें हर पोस्ट के लिए 10 कैंडिडेट चुने जाएंगे। फाइनल सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications