Santosh Kumar | December 1, 2025 | 01:45 PM IST | 2 mins read
सीजीपीएससी एसएसई 2025 प्रीलिम्स एग्जाम 22 फरवरी, 2026 को होगा। सीजीपीएससी मेन्स एग्जाम 16, 17, 18 और 19 मई, 2026 को होगा।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन (एसएसई) 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। एलिजिबल कैंडिडेट सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए एसएसई के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से अलग-अलग डिपार्टमेंट में कुल 238 वैकेंसी भरी जाएंगी। कैंडिडेट को 30 दिसंबर तक अपने फॉर्म जमा करने होंगे।
सीजीपीएससी एसएसई 2025 प्रीलिम्स एग्जाम 22 फरवरी, 2026 को होगा। सीजीपीएससी मेन्स एग्जाम 16, 17, 18 और 19 मई, 2026 को होगा। सीजीपीएससी एसएसई 2025 सिलेक्शन प्रोसेस में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल हैं।
एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। सीजीपीएससी एसएसई के लिए एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹400 और रिज़र्व्ड कैटेगरी के लिए ₹300 है। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स वेरिफाई कर लें।
सीजीपीएससी एसएसई एप्लीकेशन में सुधार 31 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 जनवरी, 2026 को रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है। आयोग उम्मीदवारों को केवल एक बार निशुल्क सुधार की सुविधा प्रदान करेगा।
सीजीपीएससी एसएसई फॉर्म में करेक्शन डेडलाइन के बाद, 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 5 जनवरी को रात 11:59 बजे तक किए जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान गलतियों को ठीक करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹500 की फीस देनी होगी।
कैंडिडेट सिर्फ जेंडर, जन्म तिथि, कैटेगरी और डोमिसाइल से जुड़ी एंट्री में ही सुधार कर सकते हैं। आवेदन के लिए, कैंडिडेट की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने एग्जाम के समय तक अपनी डिग्री पूरी कर ली हो। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल सीजीपीएससी वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।