Santosh Kumar | January 31, 2026 | 03:53 PM IST | 1 min read
जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक दो शिफ्ट में होगी, जिसमें पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क), और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) शामिल हैं।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि जेईई मेन 2026 सेशन 2 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल से शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जेईई मेन सेशन 1 का एग्जाम हाल ही में जनवरी 2026 में समाप्त हुआ है, और प्रोविजनल आंसर की 4 फरवरी को जारी की जाएगी। यह जानकारी एनटीए ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर की है।
जेईई मेन 2026 सेशन 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक दो शिफ्ट में होगी, जिसमें पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क), और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) शामिल हैं। जेईई मेन सेशन 2 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 फरवरी है।
उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 2 के लिए समय पर अप्लाई करें, क्योंकि कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की 4 फरवरी को जारी की जाएगी। उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकेंगे।
अगर किसी जवाब या सवाल में कोई गड़बड़ी है, तो वे 5 फरवरी तक ₹200 प्रति सवाल की नॉन-रिफंडेबल फीस के साथ इसे चैलेंज कर सकते हैं। वैलिड चैलेंज की समीक्षा के बाद, जेईई मेन रिजल्ट 12 फरवरी तक घोषित किए जाएंगे।
जेईई मेन 2026 के कुल दो सेशन हैं, और उम्मीदवार दोनों में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों के 12वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कम से कम 75% मार्क्स (जनरल कैटेगरी के लिए) या पासिंग ग्रेड होना चाहिए।
जेईई मेन परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। एप्लीकेशन फीस जनरल/ओबीसी (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए ₹1000, जनरल/ओबीसी (महिला) उम्मीदवारों के लिए ₹800, और एससी/एसटी/पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹500 है।