Santosh Kumar | December 1, 2025 | 04:43 PM IST | 1 min read
आयोग की ओर से शुरुआती नोटिफिकेशन में 200 पोस्ट लिस्टेड थीं, लेकिन अब अलग-अलग डिपार्टमेंट्स से कुल 920 पोस्ट अनाउंस की गई हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2025 भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या 200 से बढ़ाकर 920 कर दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, आयोग ने वैकेंसी की संख्या बढ़ाने की घोषणा की। यूपीपीएससी पीसीएस 2025 प्रीलिम्स एग्जाम 12 अक्टूबर को हुआ और रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है।
पीसीएस 2025 में बढ़ी हुई वैकेंसी से अब अधिक कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा। पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट अनाउंस होने से पहले जारी सभी नई पोस्ट भी रिक्रूटमेंट प्रोसेस में शामिल की जाएंगी।
पीसीएस 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए प्रीलिम्स और मेन्स दोनों में सफल होने के चांस बढ़ गए हैं। शुरुआती नोटिफिकेशन में 200 पोस्ट लिस्टेड थीं, लेकिन अब अलग-अलग डिपार्टमेंट्स से कुल 920 पोस्ट अनाउंस की गई हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिमनरी एग्जाम में रजिस्टर्ड 626,287 कैंडिडेट्स में से लगभग 42.50% कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। वैकेंसी की बढ़ी हुई संख्या यूपीपीएससी पीसीएस 2025 प्रीलिमनरी कटऑफ मार्क्स पर असर डाल सकती है।
आधिकारिक घोषणा के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूपीपीएससी पीसीएस प्री रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
यूपीपीएससी पीसीएस सिलेक्शन प्रोसेस में प्रीलिम्स, मेन्स, और इंटरव्यू शामिल हैं। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी करने के बाद, आयोग मेन्स एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगा।
एलिजिबल कैंडिडेट सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए एसएसई के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से अलग-अलग डिपार्टमेंट में कुल 238 वैकेंसी भरी जाएंगी।
Santosh Kumar