RRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी एएलपी पंजीकरण rrbcgd.gov.in पर शुरू; लोको पायलट के 9,970 पदों पर होगी भर्ती
Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 05:30 PM IST | 2 mins read
आरआरबी एएलपी 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 मई और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 13 मई तय की गई है।
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज यानी 12 अप्रैल से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आरआरबी एएलबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आरआरबी लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 मई और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 13 मई तय की गई है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 मई से 23 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार का विकल्प दिया जाएगा। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई, 2025 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आरआरबी एएलपी 2025 अधिसूचना के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत प्रारंभिक वेतन 19,900 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी/ एसटी/ एक्स-सर्विसमैन/ फीमेल/ ट्रांसजेंडर/ अल्पसंख्यक/ ईबीसी को 250 रुपए शुल्क देना होगा। सीबीटी-1 में उपस्थित होने वाले रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को पूरे व अन्य को 400 रुपए वापस कर दिया जाएगा।
RRB ALP Eligibility Criteria 2025: शैक्षणिक योग्यता
फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई हो। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी एएलपी 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
आरआरबी एएलपी 2025 चयन प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, सीबीएटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम में अलग-अलग जोन में कुल 9970 पद भरे जाएंगे, जिनमें यूआर के 4116 पद शामिल हैं। वहीं, एससी के 1716, एसटी के 858, ओबीसी के 2289 और ईडब्ल्यूएस के 991 पद आरक्षित हैं।
RRB ALP 2025 Notification PDF: कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवार आरआरबी एएलपी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबस्आ पहले आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- एएलपी भर्ती 2025 संंबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- अब, लॉगिन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]School Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्कूली बस पलटने से दो विद्यार्थियों की हुई मौत, 21 घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को ले जा रही बस हंदवाड़ा में पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा