पिकनिक मनाने के लिए 27 छात्रों को ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज सोगाम की बस हंदवाड़ा के वोदपोरा इलाके के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई।
Press Trust of India | April 12, 2025 | 04:32 PM IST
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को कॉलेज की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 विद्यार्थियों की मौत हो गई। इस घटना में 21 अन्य लोग भी घायल हो गए। अधिकारियों ने 12 अप्रैल, 2024 को यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए 27 छात्रों को ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज सोगाम की बस हंदवाड़ा के वोदपोरा इलाके के निकट पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हंदवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को गंभीर हालत में यहां के एक अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। हंदवाड़ा के अस्पताल में 20 छात्रों का इलाज किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे में हुई छात्रों की मौत पर दुःख जताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने आधिकारकि ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “हंदवाड़ा के निकट हुए हादसे में जीडीसी सोगाम के दो छात्रों की मौत एक ऐसी घटना है जिसका हम सभी पर गहरा असर पड़ा है। दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रही है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को ले जा रही बस हंदवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।