BPSC 70th CCE Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट और पैटर्न जानें

बीपीएससी 70th मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 03:23 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 12 अप्रैल को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेन्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in के माध्यम से बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी 70th मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स 2025 हाल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा समय और दिशानिर्देश जैसे अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 2025 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी 22 अप्रैल, 2025 को जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 21,581 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे।

Also readBPSC Exam Calendar 2025: बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर bpsc.bihar.gov.in पर जारी, 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से

BPSC 70th CCE mains 2025: कैसे डाउनलोड करें?

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,035 पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी 70वीं सीसीई हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर जाएं।
  • उम्मीदवार लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • बीपीएससी एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।

BPSC 70th CCE 2025 exam pattern: बीपीएससी 70वीं सीसीई 2025 परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी 70वीं परीक्षा पैटर्न 2025 की जांच नीचे दी गई सारणी में परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं:

पेपरपेपर का नामकुल अंकपरीक्षा की अवधि
मुख्य परीक्षा (सब्जेक्टिव)सामान्य हिंदी1003 घंटे/पेपर
सामान्य अध्ययन पेपर 1300
सामान्य अध्ययन पेपर 2300
वैकल्पिक पेपर300
कुल100012 घंटे
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications