Operation Sindoor: रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की
Press Trust of India | June 1, 2025 | 04:48 PM IST | 2 mins read
रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रक्षा मंत्रालय युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आमंत्रित करता है।
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता की रविवार (1 जून, 2025) को घोषणा की जो एक जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर निबंध प्रतियोगिता @mygovindia के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में निबंध लिखा जा सकता है।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ के जरिए बताया कि शीर्ष तीन विजेताओं को 10,000-10,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और उन्हें दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का विशेष अवसर मिलेगा।
पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।
भारतीय पक्ष ने हवाई अड्डों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों और रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाकर पाकिस्तानी हमलों का कड़ा जवाब दिया।
Also read Operation Sindoor: उत्तराखंड में मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने को लेकर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का दावा है कि भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकवाद के विरुद्ध एक ‘‘नयी लाल रेखा’’ खींच दी है।
रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रक्षा मंत्रालय युवा प्रतिभाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आमंत्रित करता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर - आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पुनर्परिभाषित करना’ विषय पर रक्षा मंत्रालय की द्विभाषी निबंध प्रतियोगिता में भाग लें।’’
इसमें कहा गया, ‘‘प्रतियोगिता की तिथियां: एक जून से 30 जून, 2025 तक। प्रति व्यक्ति एक प्रविष्टि। हिंदी या अंग्रेजी में।’’ मंत्रालय ने प्रतियोगिता और ऑपरेशन सिंदूर के ‘लोगो’ के बारे में विवरण देने वाला एक पोस्टर भी साझा किया।
एक अन्य पोस्ट में कहा, “कलाकारों के लिए सुनहरा मौका! आज़ादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में, रक्षा मंत्रालय व @mygovindia द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लें और अपने रंगों से दिखाएं देश की प्रगति और उपलब्धियां।”
अगली खबर
]JEE Advanced Scorecard 2025: जेईई एडवांस्ड रैंक प्रेडिक्टर से स्कोर की गणना कैसे करें? अंक बनाम रैंक जानें
आईआईटी जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित होने से पहले रैंक का अनुमान लगाने के लिए करियर्स360 रैंक प्रेडिक्टर टूल का उपयोग कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल