MPPSC Recruitment 2024: एमपीपीएससी ने 1085 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, आवेदन 13 अगस्त से शुरू
Abhay Pratap Singh | July 30, 2024 | 02:41 PM IST | 1 min read
एमपी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 15600-39100+6600 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग के अनुसार) के तहत सैलरी दी जाएगी।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में शिशु रोग विशेषज्ञ व मेडिकल विशेषज्ञ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
एमपीपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार 12 सितंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (0721) - 2701624/ 2701983 पर संपर्क कर सकते हैं।
कुल रिक्तियां-
इस भर्ती के तहत कुल 1085 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें से मेडिकल विशेषज्ञ के 239 पद, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के 38 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 207 पद और शिशु रोग विशेषज्ञ के 159 पद शामिल हैं। इसके अलावा, आयोग सर्जरी विशेषज्ञ के 267 पद और एनेस्थिसिया विशेषज्ञ के 175 पद भरेगा।
शैक्षणिक योग्यता-
एमपीपीएससी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भर्ती के तहत उम्मीद के पास संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। नोटिस के अनुसार, आयोग कार्यालय में दस्तावेज व आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 20 सितंबर तय की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क-
मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग आवेदकों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शेष सभी कैटेगरी और एमपी राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है।
अगली खबर
]Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों में मनाया जाएगा अनुच्छेद 370 हटने का जश्न, कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए उठाया गया "बेशर्म" कदम बताया
Press Trust of India | 1 min readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट